25 दिसंबर को सम्पूर्ण विश्व में Christmas Day धूम-धाम से मनाया जाता है।
25 दिसंबर को God यीशु मसीह का जन्म हुआ था इसलिए इस दिन Christmas Day मनाया जाता है।
Christmas Day के दिन घरों में सुंदर क्रिसमस ट्री, रंग-बिरंगी लाइट्स और मोमबत्ती आदि से सजाते है।
Christmas Day के दिन Santa Claus बच्चों के लिए एक खास आकर्षण होता है। बच्चे Santa Clause से अपने लिए गिफ्ट मांगते हैं।
Christmas Day पहली बार ईसाई रोमन सम्राट और सम्राट कांस्टेटाइन के शासनकाल में 336 में मनाया गया था
Christmas Day के दिन लोग खुशी और प्रेम भावना से गीत गाते है।
इस दिन परिवार के सदस्य और दोस्त एक-दूसरे को उपहार देकर खुशी मनाते है।