About us

Study Vigyan एक ऐसी website है जिसके द्वारा भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, रीजनिंग, गणित के महत्वपूर्ण टॉपिक को आसान भाषा में समझाया गया है।

यदि आप प्रतियोगी परीक्षा (Competitive Exam) की तैयारी कर रहा है तो Study Vigyan आपके लिए एक वरदान साबित हो सकती हैं।

Study Vigyan में आने वाली नौकरी में भर्ती से लेकर उस परीक्षा के previous year papers, exam pattern, syllabus, selection process, topic explanation आदि चीजों को बेहतरीन ढंग से बताया जाता है।

इन सब बातों के साथ यदि किसी विषय पर वीडियो या चित्र आदि की आवश्यकता होती है तो उसे भी स्वयं बना कर साझा किया जाता है।

लेख में बताए गए विषय की भाषा को सरल से सरल रखा जाता है, जिससे समझने में आसानी हो सके। Study Vigyan के आर्टिकल में टॉपिक को Image तथा प्रैक्टिकल Video के द्वारा समझाया गया है।

हम लेख में समझाए गए टॉपिक से संबंधित वीडियो YouTube तथा अन्य माध्यम से लेख में जोड़ देते है। जिससे आपको टॉपिक समझने में आसानी हो।

जैसे- यदि आप आर्टिकल में प्रिज्म द्वारा प्रकाश का वर्ण विक्षेपण Topic पढ़ रहे है तो निम्न प्रकार आर्टिकल को समझाते है-

  1. प्रकाश के वर्ण विक्षेपण को आसान भाषा में समझाना
  2. प्रकाश के वर्ण विक्षेपण का Practical Video का YouTube link जोड़ा जाता है।
  3. इसके साथ ही यदि आप इसको घर पर आजमाना चाहते है तो प्रिज्म को खरीदने का link भी दिया जाता है।

साझा किए गए लिंक Affiliate link भी हो सकते है। ज्यादा जानकारी के लिए हमारी Privacy Policy को पढ़े।

किसी अन्य जानकारी या संपर्क करने के लिए हमारे gmail www.studyvigyan.com पर message करें। हम आपके प्रश्न का जवाब तुरंत देंगे।

About the Author

मेरा नाम अरुण कुमार है। मैने अपनी हाई स्कूल तथा इंटरमीडिएट की परीक्षा यूपी बोर्ड (U.P. Board) से हिंदी माध्यम से पूरी की है। इसलिए विज्ञान के हिंदी के शब्दों पर मेरी अच्छी पकड़ है। मैने हाई स्कूल तथा इंटरमीडिएट को 1st Divison से पास किया।

गणित (Math) तथा भौतिक विज्ञान (physics) में मेरी अच्छी समझ के कारण मैंने मैकेनिकल इंजीनियरिंग (Mechanical Engineering) की। ग्रेजुएट (Graduate) होने के बाद मैने Competitive Exam की तैयारी की तो मैने पाया कि छात्र परीक्षाओं की तिथि, परीक्षा के बारे में जानकारी आदि जुटाने में काफी समस्याओं का सामना कर रहे है। इसके साथ परीक्षा में आने वाले विषयों की भाषा को बेहद सरल तथा समझने योग्य बनाकर प्रश्नों को हल किया जाता है।

जिसके बाद हमने Study Vigyan की शुरुआत की। क्योंकि website पर किसी टॉपिक को समझाने से कोई भी व्यक्ति जानकारी को मुफ्त में प्राप्त कर सकता है और यह ज्ञान कोई भी व्यक्ति कही से भी प्राप्त कर सकता है।

आशा है कि आप अपने ज्ञान का विस्तार करते रहेंगे।

Leave a comment