केशनली को जल में डालने पर केशनली में द्रव का तल कुछ उठ जाता है। इस आर्टिकल में हम केशनली में द्रव के उन्नयन के सूत्र का निगमन (rise of Liquid in a capillary Tube) को ज्ञात करेंगे। इसके सूत्र के द्वारा केशनली में उठे जल की ऊंचाई तथा पृष्ठ तनाव ज्ञात किया जा सकता है।
Calculate the rise of liquid in a capillary tube in Hindi | केशनली में उठे द्रव की ऊंचाई का सूत्र
चित्र के अनुसार, कांच की एक स्वच्छ और समान व्यास की केशनली को बर्तन में भरे द्रव में सीधा खड़ा किया गया है।
r= केशनली की त्रिज्या है
T= पृष्ठ तनाव (जल या जिस द्रव में केशनली खड़ी है)
h= केशनली में चढ़े द्रव की ऊंचाई
AEB= केशनली में द्रव का नवचंद्रक AEB अवतल है।
2πr= केशनली में द्रव के वक्र पृष्ठ की गोल परिधि
यदि द्रव कांच के लिए स्पर्श कोण θ हो तो यह प्रत्यानयन बल केशनली की दीवार से कोण θ पर द्रव के भीतर की ओर लगता है। केशनली की दीवार भी प्रतिक्रिया के कारण उतना ही बल T द्रव के वक्र पृष्ठ की परिधि की प्रत्येक एकांक लंबाई पर बाहर की ओर लगता है। इस बल के क्षैतिज घटक Tsinθ तथा ऊर्ध्व घटक Tcosθ में वियोजित है।
क्षैतिज घटक Tsinθ परिधि की प्रत्येक प्रत्येक एकांक लंबाई पर बाहर की ओर कार्य करते हैं अतः पूरी परिधि के लिए उनका परिणाम में बल शून्य होगा। ऊर्ध्वाधर घटक T cosθ, परिधि 2πr की प्रत्येक एकांक लंबाई पर ऊपर की ओर कार्य करते हैं
अतः ऊपर की ओर कल आरोपित बल= 2πr × T cosθ
यह बल ही केशनली में चढ़े द्रव के स्तम्भ के भार को संतुलित करता है हमे द्रव स्तंभ के इस भार की गणना करनी है।
केशनली में वक्र पृष्ठ AEB को गोलार्द्ध माना जा सकता है। इसकी त्रिज्या केशनली की त्रिज्या के बराबर है।
अतः केशनली में चढ़े द्रव स्तम्भ का आयतन=
V= h ऊंचाई के बेलन में भरे द्रव का आयतन + नवचंद्रक ACDB में भरे द्रव का आयतन
V= πr²h + (बेलन ABCD का आयतन – गोलार्द्ध AEB का आयतन)
$$\mathrm v=\mathrm{πr}^2\mathrm h\;+\;\left(\mathrm{πr}^2\;(\mathrm r)\;-\frac23\mathrm{πr}^3\right)$$
$$\mathrm v=\mathrm{πr}^2\mathrm h\;+\frac13\mathrm{πr}^3$$
$$\mathrm v=\mathrm{πr}^2\;\left(\mathrm h+\frac{\mathrm r}3\right)$$
अतः केशनली में चढ़े द्रव का भार= mg = V ρ g =
$$\mathrm W=\mathrm{πr}^2\;\left(\mathrm h+\frac{\mathrm r}3\right)\mathrm{ρg}$$
यहाँ ρ= द्रव का घनत्व
g = गुरुत्वीय त्वरण
द्रव की साम्यावस्था में,
पृष्ठ तनाव पर आरोपित बल = केशनली में चढ़े द्रव के स्तम्भ का भार
$$2\mathrm{πr}\;\times\;\mathrm{Tcosθ}=\mathrm{πr}^2\;\left(\mathrm h+\frac{\mathrm r}3\right)\mathrm{ρg}$$ अथवा
$$\mathrm T=\frac{\mathrm r\;\lbrack\;\mathrm h\;+\;(\mathrm r/3)\rbrack\;\mathrm{ρg}}{2\;\mathrm{cosθ}}$$
क्यूंकि r/3 का मान की अपेक्षा बहुत अधिक है, अतः r/3 को h की तुलना में छोड़ सकते है तब-
$$\mathrm T=\frac{\mathrm r\;\mathrm h\;\mathrm\rho\;\mathrm g}{2\;\mathrm{cosθ}}$$ OR
$$\;\mathrm h=\frac{2\;\mathrm T\;\mathrm{cosθ}}{\mathrm r\;\mathrm\rho\;\mathrm g}$$
यही केशिका नली में द्रव के उन्नयन का सूत्र है
(जिसकी मदद से उठे द्रव की ऊंचाई व पृष्ठ तनाव ज्ञात किया जा सकता है)
Important- केशनली जितनी पतली होगी द्रव नली में उतना अधिक ऊंचाई तक चढ़ेगा
ऐसा इसलिए होता है क्यूंकि केशनली की ऊंचाई वाले सूत्र में r का मान नीचे है अतः r का मान जितना कम होगा fraction के ऊपर की value उतनी ही अधिक आएगी
Note-
- यदि θ<90° होगा तो h भी धनात्मक होगा अतः द्रव नली में ऊपर की ओर चढ़ेगा
- यदि θ>90° होगा तो h भी ऋणात्मक होगा अतः द्रव नली में नीचे की ओर उतरेगा
- यदि θ=90° होगा तो द्रव नली में बराबर रहेगा अतः न ही उठेगा ओर न ही नीचे गिरेगा
Watch Capillary Rise Derivation Video- Click Here
Video Credit- Edupoint
Follow us-
यह भी जाने-
•केशिकत्व (capillarity) किसे कहते है, केशिकत्व की परिभाषा, उदाहरण, सूत्र, Practical Experiment
•आपदा किसे कहते हैं, परिभाषा, प्रकार, कारण, प्राकृतिक आपदा तथा मानवकृत आपदा क्या है?
- International Men’s Day 2024: इंटरनेशनल मेन्स डे कब मनाया जाता है?, क्या होता है? क्यों मनाया जाता है?, इंटरनेशनल मेन्स डे 2024 थीम, कैसे मनाया जाता है?, महत्व जानें
- इंजीनियरिंग ड्राइंग में रेखाएं कितने प्रकार की होती है?, इंजीनियरिंग ड्राइंग में रेखा किसे कहते है?, विभिन्न रेखाओं के उपयोग, विशेषता, मोटाई, उदाहरण चित्र सहित जानें
- Ibps rrb po mains result 2024 कैसे चेक करें? इंटरव्यू कितने अंक का होता है? महत्वपूर्ण जानकारी
- इंजीनियरिंग ड्राइंग में टाइटल ब्लॉक को कैसे बनाते हैं?, टाइटल ब्लॉक का डिज़ाइन, आकार, प्रकार, परिभाषा, 8 जरुरी सावधानियों को जानें
- न्यूटन का पहला नियम (Newton’s First Law): परिभाषा, कारण, अनुप्रयोग, उदाहरण | जड़त्व का नियम (Law of Inertia), प्रकार
- विकृति ऊर्जा (Strain Energy) की परिभाषा, सूत्र, निगमन, मात्रक और ऊर्जा गुणांक को चित्र सहित जानें | प्रमाण विकृति ऊर्जा, प्रमाण प्रतिबल, विकृति क्या होते है?
- गुणोत्तर श्रेणी (Geometric Progression): परिभाषा, गुणोत्तर श्रेणी के सूत्र, योग, सवाल व गुणोत्तर माध्य को उदाहरण सहित
- केशिकत्व (Capillarity): परिभाषा, सिद्धांत, उदाहरण, सूत्र और प्रैक्टिकल