Ibps rrb po mains result 2024 कैसे चेक करें? इंटरव्यू कितने अंक का होता है? महत्वपूर्ण जानकारी

Share with friends

Ibps rrb po mains result 2024 परीक्षा का का रिजल्ट ibps की आधिकारिक वेबसाइट पर 4 नवंबर, 2024 को जारी कर दिया गया है। Ibps rrb po result 2024 के परीक्षाफल को चेक करने का लिंक नीचे दिया गया है। IBPS RRO PO Mains की परीक्षा 29 सितंबर, 2024 को कराई गई थी।

इस Ibps rrb po mains की परीक्षा को पास करने वाले छात्रों को अगले चरण इंटरव्यू (Interview) के लिए बुलाया जाता है। इंटरव्यू (Interview) Ibps rrb po 2024 परीक्षा का अंतिम चरण phase 3 होता है। इसे पास करने वाले छात्र नौकरी के लिए चयनित किये जाते है। इस प्रकार क्रमागत चरण प्रारंभिक परीक्षा (Prelims), मुख्य परीक्षा (Mains), इंटरव्यू (Interview) होता है। इसमें से 2 चरण पूर्ण हो चुके है केवल अंतिम चरण इंटरव्यू होना बचा है।

Ibps rrb po mains result 2024

Check Ibps rrb po mains result 2024 Process

Ibps rrb po result 2024 को देखने के लिए छात्रों को अधिकारिक वेबसाइट पर जाने की आवश्यकता है। रिजल्ट देखने का प्रोसेस निम्न प्रकार है।

  • Step 1: सबसे पहले www.ibps.in वेबसाइट पर जाए
  • Step 2: पेज के नीचे की ओर CRP RRBs पर Click करें।
  • Step 3: पहले कथन CRP Regional Rural Banks XII पर Click करें।
  • Step 4: सबसे ऊपर लिखे कथन Result Status of Online Main Examination for CRP RRBS XII Officers Scale-1 पर Click करें।
  • Step 5: दाएं ओर Roll no. और Date of Birth डालकर अपना Ibps rrb po mains result check कर सकते है।

Ibps RRB PO Selection Process

Ibps RRB PO में सरकारी नौकरी पाने के लिए 3 चरण को पार करना होता है। इन 3 चरणों में अलग-अलग विषय से सवाल पूछे जाते है। प्रथम चरण में कुल 80 बहुविकल्पीय प्रश्न तथा दूसरे चरण में 200 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते है। अंतिम चरण में छात्र का इंटरव्यू लिया जाता है जिसके लिए छात्र को 100 अंक में से अंक प्रदान किये जाते है।

Ibps RRB PO प्रारंभिक परीक्षा (Prelims)

IBPS RRB PO प्रारंभिक परीक्षा 2024 के पहले चरण में 2 भाग से सवाल पूछे जाते है। इस परीक्षा को पास करने के लिए कुल 45 मिनट का समय दिया जाता है। इस 45 मिनट में 80 बहुविकल्पीय प्रश्नों का उत्तर देना होता है।

परीक्षा में गलत उत्तर देने पर minus marking 0.25 अंक कटते है। इसका अर्थ यह है कि यदि 4 प्रश्न गलत होते है तो माइनस मार्किंग के तौर पर 1 अंक काट लिया जाता है। Ibps mains exam में जाने के लिए छात्र को प्रारंभिक परीक्षा के cut-off को पास करना होता है। यह qualify परीक्षा है, और जो उम्मीदवार cut-off को पास करते हैं, उन्हें मुख्य परीक्षा में परीक्षा के लिए बुलाया जाता हैं।

विषय (Subject)प्रश्नों की संख्या (No. of Questions)अधिकतम अंक (Maximum Marks)कुल समय (Duration)
Reasoning4040
Quantitative Aptitude4040
80 प्रश्न80 अंक45 मिनट (45 minutes)
Ibps RRB PO प्रारंभिक परीक्षा (Prelims)

Ibps RRB PO मुख्य परीक्षा (Mains)

IBPS RRB PO की प्रारंभिक परीक्षा को पास करने वाले छात्रों को मुख्य परीक्षा में बुलाया जाता है। मुख्य परीक्षा में 4 भागों से सवाल पूछे जाते है। IBPS RRB PO Mains में Reasoning, Quantitative aptitude, General Awareness, English, Hindi, computer से कुल 200 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते है। इन सभी प्रश्नों को हल करने के लिए कुल 120 मिनट का समय दिया जाता है।

विषय (Subject)प्रश्नों की संख्या (No. of Questions)अधिकतम अंक (Maximum Marks)कुल समय (Duration)
Reasoning4050
Quantitative Aptitude4050
General Awareness4040
English Language4040
Hindi Language4040
Computer Knowledge4020
कुल200 प्रश्न200 अंक120 मिनट (120 minutes)
Ibps RRB PO मुख्य परीक्षा (Mains)

Ibps RRB PO इंटरव्यू (Interview)

Ibps RRB PO मुख्य परीक्षा (Mains) पास करने वाले छात्रों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। Ibps RRB PO का इंटरव्यू कुल 100 अंकों का होता है। परीक्षा के इस चरण को पार करने के लिए छात्र को कम से कम 40% लाना आवश्यक होता है। SC/ST/OBC/PWD के छात्रों के लिए अंकों में छूट प्रदान की जाती है।

Important Dates IBPS RRB PO Exam

IBPS RRB PO Mains की परीक्षा 29th सितंबर 2024 को कराई गई थी। इस Mains परीक्षा का रिजल्ट 4 नवंबर 2024 को घोषित कर दिया गया है। IBPS RRB PO परीक्षा में कुल 3583 भर्ती निकली है। IBPS RRB PO Mains परीक्षा के लिए अभी cut-off जारी नहीं किया गया है।

IBPS RRB PO Mains Result 2024IBPS RRB PO Mains Exam Result 2024
परीक्षा का नामIBPS RRB PO
कुल भर्ती3,583
IBPS RRB PO Mains Exam Date29th सितंबर 2024
IBPS RRB PO Mains Result Date 4 नवंबर 2024
चयन प्रक्रियाप्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा, इंटरव्यू (Prelims, Mains, Interview)

इस परीक्षा से जुड़े किसी भी अन्य प्रश्न का उत्तर जानने के लिए नीचे कमेंट करें और हमारे वेबसाइट www.studyvigyan.com से जुड़े । इसके साथ ही हमारे telegram, whatsapp ग्रुप से भी जुड़े।

0 +
Helping more than 10,000 students

Latest Posts:


Share with friends

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top