UP Police Constable Vacancy 2023-24: 12वीं पास करें Apply, बिना एग्जाम होगा सिलेक्शन

Share with friends

UP Police constable sports quota पद के लिए उत्तर प्रदेश में सीधी भर्ती का ऐलान किया गया है। छात्रों के लिए यह सुनहरा मौका है जिसमें वह बिना परीक्षा के नौकरी ले सकते है। UP Police constable की इस भर्ती की आवेदन प्रक्रिया 14 दिसंबर 2023 से शुरू हो गयी है। UP Police vacancy का आवेदन प्रक्रिया केवल 15 दिन चलकर 1 जनवरी 2024 को समाप्त हो जाएगी। इस भर्ती के लिए कुल 546 पद है। पुलिस की यह भर्ती स्पोर्ट्स कोटे के तहत होगी। भर्ती के लिए उच्च शारीरिक दक्षता की आवश्यकता होगी, जिसके बाद प्रशिक्षण के बाद नौकरी मिलेगी।

इस आर्टिकल में हम UP Police Constable पद के लिए Eligibility, selection Process, Exam Pattern, salary तथा सभी जरुरी जानकारी का बताया गया है। UP Police के लिए अधिक मात्रा में form भरे जाते है, इसीलिए जरुरी जानकारी जल्दी पढ़े।

up police constable sports quota

UP Police Constable 2024 Important Dates

  • Application Begin: 14 दिसंबर 2023
  • Last Date of Apply Online: 1 जनवरी 2024

UP Police Constable form Application Fees

  • General/OBC/SC/ST: 400₹
  • All Category Female: 400₹

UP Police Constable Eligibility

  • अभ्यर्थी का 10+2 इंटरमीडिएट परीक्षा पास होना चाहिए।
  • इसके साथ-साथ राष्ट्रीय खेल, राष्ट्रीय चैम्पियनशिप जूनियर/सीनियर, फेडरेशन कप राष्ट्रीय जूनियर/सीनियर, अखिल भारतीय अंतर राज्य चैम्पियनशिप सीनियर, अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय टूर्नामेंट, विश्व स्कूल खेल अंडर-19, राष्ट्रीय स्कूल खेल अंडर-19, अखिल भारतीय पुलिस खेल प्रतियोगिता में भाग लिया हो। अधिक जानकारी के लिए Official Notification पढ़े।

UP Police Constable Age Limit

  • अधिकतम आयु: 22 Year
  • न्यूनतम आयु: 18 Year
  • आयु में छूट: परीक्षा नियम बोर्ड के अनुसार Check official Notification

संक्षेप में अभ्यर्थी ने दिनांक 01-07-2023 को 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर ली हो और 22 वर्ष से अधिक आयु का न हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी का जन्म दिनांक 02-07-2001 से पहले तथा दिनांक 01-07-2005 के बाद न हुआ हो।

आयु में छूट- कुशल खिलाड़ियों के लिए विशेष परिस्थितियों में पुलिस महानिदेशक द्वारा आरक्षी पद हेतु न्यूनतम आयु सीमा में 02 वर्ष की छूट प्रदान की गई है। अतः न्यूनतम 16 वर्ष की आयु प्राप्त अभ्यर्थी अर्थात जिनका जन्म 01-07-2007 तक हुआ हो, वे भी इस भर्ती के लिए पात्र होंगे।

इस प्रकार चयनित खिलाडी को सर्वप्रथम प्रशिक्षणार्थी के पद पर रखा जायेगा तथा उसे मूल वेतन की धनराशि का 80 प्रतिशत मानदेय प्रतिमाह अनुमन्य होगा। पद के लिए न्यूनतम आयु पूर्ण कर लेने पर उसे शासकीय सेवा में लिया जायेगा।

UP Police Constable salary 2024

उत्तर प्रदेश पुलिस (कुशल खिलाड़ियों) की भर्ती में वेतनमान 5200-20200 व Grade Pay 2000 नए वेतनमान में वेतन मैट्रिक्स रू 0-21700/- होगी। सभी 546 पदों पर भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र स्वीकार किए जा रहे हैं।
सैलरी के अलावा Up Police vacancy में कई सारे Benefits, भत्ते, यातायात किराए में छूट आदि भी प्राप्त होते है।

यह भी जानें-

UP Police Constable Selection Process

यह चयन उत्तर प्रदेश पुलिस (कुशल खिलाड़ियों) की भर्ती एवं बिना पारी पदोन्नति नियमावली 2021 के अनुसार किया जाएगा। जिसके चरण निम्न प्रकार है-

1.) आवेदन पत्रों की जांच: आवेदन के रूप में आए सभी आवेदन पत्रों और उनके साथ जुड़े Documents को जांचा जायेगा। यदि आवेदन पत्र में आवश्यक प्रतियां सम्मिलित नहीं है तो आवेदन पत्र निरस्त कर दिया जायेगा।

2.) दस्तावेजों की जांच: आवेदन के पश्चात उम्मीदवार को दस्तावेजों की जांच के लिए बुलाया जाता है। उम्मीदवार को बताए गए समय तथा तारीख पर मूल दस्तावेजों की जांच के लिए बताए स्थान पर प्रस्तुत होना है। जिससे आवेदन में जुड़े दस्तावेजों का सत्यापन हो सके।

3.) शारीरिक योग्यता: दस्तावेजों की जांच के पश्चात उम्मीदवार को कौशल परीक्षण सम्मति के सामने अपने खेल कौशल का परीक्षण करना होगा। यह खेल कौशल परीक्षण 80 अंक का होगा जिसमें 50 से अधिक अंक लाने वाले अभ्यर्थी उपयुक्त तथा 50 से कम वाले अभ्यर्थी अनुपयुक्त होंगे।

4.) खेल प्रमाण पत्रों का मूल्यांकन: इस चरण में उम्मीदवार की खेल उपलब्धियों का मूल्यांकन किया जायेगा। जिसके आधार पर उन्हें 20 अंक में से अंक प्रदान किए जायेंगे।

5.) कुल अंको का विभाजन:

कुल पूर्णांक-100 अंक

परिक्षणअंक
खेल कौशल परीक्षण80 अंक
खेल प्रमाण पत्रों का मूल्यांकन20 अंक
कुल पूर्णांक 100 अंक
UP Police Constable Vacancy 2024

6.) प्रमाण पत्रों का सत्यापन: सभी चरण पर करने के बाद आपके खेल प्रमाण पत्रों का सत्यापन किया जाता है। जिसके पश्चात नौकरी मिलती है। यदि किसी अभ्यर्थी के दस्तावेज फर्जी पाए जाते है तो उसे निरस्त कर दिया जायेगा।

वह अभ्यर्थी जो कुल पूर्णांक 100 अंक में से अधिकतम अंक प्राप्त करेंगे उनका चयन प्रथम होगा। अतः अधिक अंको वाले अभ्यर्थी की सूची का चयन किया जाता है।

समान अंक होने की स्थिति-

यदि किसी दो अभ्यर्थी के समान अंक हो तो ऐसे अभ्यर्थी को वरीयता दी जाएगी जो-

  • DOEACC / नाइलिट सोसायटी से कम्प्यूटर में ‘ओ स्तर का प्रमाण पत्र प्राप्त किया हो या
  • प्रादेशिक सेना में न्यूनतम दो वर्ष की अवधि तक सेवा की हो या
  • राष्ट्रीय कैडेट कोर का “बी” प्रमाण पत्र प्राप्त किया हो।

यदि इसके बावजूद भी यदि दो या दो से अधिक अभ्यर्थियों के अंक समान हों, तो अधिक आयु वाले अभ्यर्थी को वरीयता प्रदान की जायेगी।

UP Police Constable Form
Apply Online 2023-2024 Link
Click Here
Download Official NotificationLink Click
Stay Updated Join Our ChannelsTelegram
Instagram
WhatsApp

Join us now-


Share with friends

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top