How to Calculate Cement Mortar Quantity for Brickwork | चिनाई कार्य में सीमेंट मोर्टार की मात्रा कैसे ज्ञात करें?

Share with friends

चिनाई कार्य में सीमेंट मोर्टार की मात्रा की गणना से निर्माण में लगने वाली लागत का ठीक से अंदाजा लग जाता है। इस लेख में हम How to Calculate Cement Mortar Quantity for brick work (Masonry) को जानेंगे। जिससे सीमेंट मोर्टार में लगने वाले खर्च का बेहतर बजट बनाकर और लागत को ध्यान में रखकर कार्य किया जा सकता है। ऐसा करने से चिनाई कार्य (Masonry Work) में लगने वाली सामग्री की बर्बादी रोकी जा सकती है और पैसों की बचत भी कर सकते है।

इस लेख में चिनाई कार्य में सीमेंट मोर्टार की मात्रा (Cement Mortar Quantity for brickwork) को ज्ञात करने का तरीका बेहतरीन ढंग से बहुत सरल भाषा में समझाया गया है।

इसके साथ 1 सेकण्ड में इनकी मात्रा ज्ञात करने के लिए Brickwork Cement Mortar Calculator भी दिया गया है।

सीमेंट मोर्टार में सीमेंट तथा मौरंग की मात्रा को ज्ञात करने के लिए हमें ब्रिकवर्क में लगे मोर्टार का आयतन पता होना चाहिए।

इसके बाद हम मोर्टार में सीमेंट और मौरंग की मात्रा ज्ञात करेंगे। यहाँ हम दीवार में सीमेंट मोर्टार की मात्रा को ज्ञात करेंगे।

ब्रिकवर्क में लगे मोर्टार का आयतन | Volume of Mortar in Brickwork

ब्रिकवर्क में मोर्टार का आयतन= दीवार का आयतन – दीवार में ईंटों का आयतन

या

ब्रिकवर्क में मोर्टार का आयतन= दीवार का आयतन – (बिना मोर्टार 1 ईंट का आयतन × दीवार में ईंटों की संख्या)

सूत्र में दिए गए पद के अनुसार पहले उनको ज्ञात करेंगे।

cement sand Quantity in cement mortar

यहाँ हम 10 फीट लंबाई, 10 फीट ऊंचाई तथा 9 इंच मोटाई की दीवार सीमेंट, मौरंग की मात्रा ज्ञात करेंगे।

दीवार का आयतन | Volume of Wall

दीवार का आयतन= दीवार की लंबाई × दीवार की चौड़ाई × दीवार की ऊंचाई

Note: यदि 9 इंच मोटाई की दीवार में ईंटो की संख्या ज्ञात करनी है तो सूत्र में दीवार की चौड़ाई में 9 इंच लिखेंगे।
यदि 4.5 इंच के दीवार में ईंटों की संख्या ज्ञात करनी हो तो दीवार की चौड़ाई 4.5 इंच लिखा जायेगा।

9 इंच दीवार का आयतन

  • लम्बाई= 10 फीट
  • ऊँचाई= 10 फीट
  • मोटाई= 9 इंच= 0.75 फीट

दीवार का आयतन= L × B × H
= 10 × 10 × 0.75

दीवार का आयतन = 75 cubic feet

Brick size

ईंट का आकार (Brick Size) | ईंट का आयतन

ईंट का आयतन उसकी लम्बाई, चौड़ाई, ऊंचाई पर निर्भर करता है। यहाँ हम भारतीय ईंट की माप से ईंट का आयतन निकाल लेते है।

  • ईंट की लंबाई= 9 इंच = 0.75 फीट
  • ईंट की चौड़ाई= 4.5 इंच = 0.375 फीट
  • ईंट की ऊंचाई= 3 इंच = 0.25 फीट

बिना मोर्टार ईंट का आयतन= L × B × H
बिना मोर्टार ईंट का आयतन= 0.75 × 0.375 × 0.25

बिना मोर्टार ईंट का आयतन= 0.07031 क्यूबिक फुट

दीवार में ईंटों की संख्या | Number of Bricks

किसी दीवार में ईंटों की संख्या ज्ञात करने के लिए फीट में दीवार के आयतन को 10.52 से गुणा करने पर ईंटों की संख्या ज्ञात हो जाती है।

Number of Bricks= Wall Volume (ft) × 10.52

10 × 10 × 0.75 फ़ीट की दीवार में 75 क्यूबिक फीट दीवार का आयतन होगा। अतः दीवार में ईंटों की संख्या= 75 × 10.52
दीवार में ईंटों की संख्या= 789 ईंट

Volume of Cement Mortar in Masonry | चिनाई में सीमेंट मोर्टार का आयतन

चिनाई में मोर्टार का आयतन= दीवार का आयतन – (बिना मोर्टार 1 ईंट का आयतन × दीवार में ईंटों की संख्या)

चिनाई (ब्रिकवर्क) में मोर्टार का आयतन= 75 – (0.07031 × 789)
चिनाई में मोर्टार का आयतन= 75 – (55.4745)
चिनाई में मोर्टार का आयतन= 19.5255 क्यूबिक फ़ीट

चिनाई (Brickwork) में मोर्टार का आयतन= 19.5255 क्यूबिक फीट

19.5255 क्यूबिक फ़ीट सीमेंट मोर्टार का द्रव आयतन (wet volume) है इसमें सीमेंट मोर्टार की मात्रा ज्ञात करने के लिए इस आयतन को सूखे आयतन (Dry volume) में बदलना होगा।

सूखने पर मोर्टार का आयतन = 1.33 × द्रव आयतन
Dry Volume= 1.33 × Wet Volume

Dry Volume= 1.33 × 19.5255
Dry Volume= 25.968 क्यूबिक फ़ीट

अब इस मोर्टार में हम सीमेंट, मौरंग की मात्रा ज्ञात करेंगे। चिनाई में सीमेंट और मौरंग का अनुपात 1:5 लिया है। आप कोई अन्य सीमेंट, मौरंग अनुपात लेकर भी मात्रा ज्ञात कर सकते है।

ब्रिकवर्क में लगे मोर्टार में सीमेंट की मात्रा

सीमेंट का आयतन= (सीमेंट का अनुपात × मोर्टार का सूखा आयतन) ÷ कुल अनुपात

$$\mathrm{cement}\;\mathrm v\mathrm o\mathrm l=\frac{\mathrm{Cement}\;\mathrm{ratio}\times\mathrm{Dry}\;\mathrm v\mathrm o\mathrm l}{\mathrm{Total}\;\mathrm{Ratio}}$$
$$\mathrm{cement}\;\mathrm{volume}=\frac{1\times\;25.968}{1+5}$$

सीमेंट की मात्रा= 25.968 ÷ 6

सीमेंट की मात्रा= 4.328 क्यूबिक फ़ीट

1 बोरी सीमेंट में 1.22 क्यूबिक फ़ीट सीमेंट होता है।

4.328 क्यूबिक फ़ीट सीमेंट में बोरी (Bag) की संख्या = 3.5475 बोरी

ब्रिकवर्क में लगे मौरंग की मात्रा | Volume of Mortar in Brickwork

मौरंग का आयतन = (मौरंग का अनुपात × सूखा आयतन) ÷ कुल अनुपात

$$\mathrm{Morang}\;\mathrm v\mathrm o\mathrm l=\frac{\mathrm{Morang}\;\mathrm{ratio}\times\mathrm{Dry}\;\mathrm v\mathrm o\mathrm l}{\mathrm{Total}\;\mathrm{Ratio}}$$
$$\mathrm{Morang}\;\mathrm{volume}=\frac{5\times\;25.968}{1+5}$$

मौरंग की मात्रा=(25.968 × 5) ÷ 6

मौरंग की मात्रा= 21.64 क्यूबिक फ़ीट

 नीचे दिए गए Brickwork Cement Mortar Calculator की सहायता से हम 1 सेकण्ड में चिनाई कार्य में सीमेंट, मौरंग की मात्रा ज्ञात कर सकते है।

Join us now

यह भी जानें-

निकट तथा दूर दृष्टि दोष किसे कहते है? परिभाषा, कारण, निवारण को चित्र सहित समझे

पृथ्वी तल से नीचे जाने में g के मान में परिवर्तन

ईंट का मूल्य जानने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें-

Latest Posts-


Share with friends

Leave a comment