प्लास्टर में सीमेंट, मौरंग की गणना कैसे करें? | How to Calculate Cement Mortar in Plaster hindi

Share with friends

प्लास्टर में सीमेंट, मौरंग की गणना करने से समान की मात्रा का पता चल जाता है। जिससे हम जरूरत के अनुसार ही समान की मात्रा खरीदते है। इसके साथ ही प्लास्टर के लिए सीमेंट, मौरंग में होने वाले खर्च का भी पता चल जाता है।

इस लेख में हम प्लास्टर के लिए सीमेंट, मौरंग की गणना करना सीखेंगे। इसके साथ ही सीमेंट, मौरंग की मात्रा निकालने की शॉर्ट ट्रिक भी जानेंगे। 1 सेकण्ड में प्लास्टर में सीमेंट मोर्टार की मात्रा ज्ञात करने के लिए Plaster Calculator का प्रयोग भी जानेंगे।

प्लास्टर की मजबूती सीमेंट मोर्टार में सीमेंट और मौरंग की मात्रा पर निर्भर करती है। प्लास्टर में कम सीमेंट की मात्रा प्रयोग करने प्लास्टर कमजोर होता है। यदि प्लास्टर के सीमेंट मौरंग में अधिक सीमेंट की मात्रा का प्रयोग किया जाए तो प्लास्टर के क्रैक होने का खतरा रहता है। इसीलिए किसी भी क्षेत्रफल का प्लास्टर करने से पहले सीमेंट, मौरंग की गणना करना बहुत महत्वपूर्ण है।

प्लास्टर के लिए सीमेंट, मौरंग की गणना करने का क्रम | How to Calculate Cement Mortar in Plaster step by step

  • Step 1: हम प्लास्टर के स्थान का आयतन ज्ञात करेंगे
  • Step 2: प्लास्टर में सीमेंट की मात्रा ज्ञात करेंगे
  • Step 3: प्लास्टर में मौरंग की मात्रा ज्ञात करेंगे
  • Step 4: प्लास्टर में सीमेंट, मौरंग निकालने की शॉर्ट ट्रिक
house plaster

प्लास्टर का आयतन निकालना | Plaster Volume Calculation

सबसे पहले हमे जिस जगह पर प्लास्टर करना है उसका आयतन निकलना होगा। फिर हम इसमें लगने वाले सीमेंट मोर्टार को ज्ञात करेंगे।

उदाहरण (Example) के लिए-
हम 100 फीट लंबाई, 100 फीट चौड़ाई के स्थान पर 12 मिमी मोटाई के प्लास्टर में लगने वाले सीमेंट, मौरंग की गणना करेंगे।

  • लम्बाई (Length)= 100 फीट
  • चौड़ाई (Width)= 100 फीट
  • मोटाई (Thickness)= 12 mm या 0.03937 फीट

प्लास्टर का आयतन= लंबाई × चौड़ाई × मोटाई

प्लास्टर का आयतन= 100 × 100 × 0.03937
प्लास्टर का आयतन= 393.70 क्यूबिक फीट

प्लास्टर का यह आयतन द्रव अवस्था आयतन (wet volume) है, अब हमें इस आयतन को सूखने पर आयतन (Dry volume) में बदलना होगा।

प्लास्टर में Dry Volume= 1.33 × wet volume
प्लास्टर में Dry Volume= 1.33 × 393.7

Dry Volume= 523.621 क्यूबिक फीट
सीमेंट, मौरंग की गणना के लिए इस Dry volume का प्रयोग किया जाता है।

Cement, Morang Ratio for Plaster

प्लास्टर के लिए कई प्रकार के सीमेंट, मौरंग के अनुपात का प्रयोग किया जा सकता है जैसे- 1:3, 1:4, 1:5, 1:6 आदि। ज्यादातर क्षेत्रों में 1 : 4 या 1 : 5 अनुपात प्लास्टर का इस्तेमाल किया जाता है।

अतः यहां हम 1:4 अनुपात से प्लास्टर में सीमेंट, मौरंग की गणना करेगें।

माना, प्लास्टर में सीमेंट, मौरंग का अनुपात = 1 : 4

ऊपर प्लास्टर अनुपात से,
सीमेंट का अनुपात= 1
मौरंग का अनुपात= 4

कुल अनुपात= 5

प्लास्टर में सीमेंट की मात्रा | Cement Quantity

सीमेंट की मात्रा = सीमेंट का आयतन

सीमेंट का आयतन= (सीमेंट का अनुपात × Dry Volume) ÷ कुल अनुपात

$$\mathrm{cement}\;\mathrm v\mathrm o\mathrm l=\frac{\mathrm{Cement}\;\mathrm{ratio}\times\mathrm{Dry}\;\mathrm v\mathrm o\mathrm l}{\mathrm{Total}\;\mathrm{Ratio}}$$
$$\mathrm{cement}\;\mathrm{volume}=\frac{1\times\;523.621}{1+4}$$

सीमेंट का आयतन = 523.621 ÷ 5

सीमेंट का आयतन= 104.7242 क्यूबिक फीट

NOTE: 1 Bag सीमेंट में 1.22 cubic feet सीमेंट होता है।

सीमेंट की बोरी की संख्या= सीमेंट का आयतन ÷ एक बैग सीमेंट का आयतन

सीमेंट की बोरी की संख्या= 104.7242 ÷ 1.22

सीमेंट की बोरी की संख्या= 85.83 bag

सीमेंट की मात्रा= 393.70 क्यूबिक फ़ीट में 1:4 के अनुपात से कुल 104.7242 क्यूबिक फीट सीमेंट लगेगी। जो 85 बोरी होगी।

प्लास्टर में सीमेंट, मौरंग की गणना
Plaster work

मौरंग की मात्रा | Morang Quantity

मौरंग की मात्रा = मौरंग का आयतन

मौरंग का आयतन = (मौरंग का अनुपात × Dry volume) ÷ कुल अनुपात

$$\mathrm{Morang}\;\mathrm v\mathrm o\mathrm l=\frac{\mathrm{Morang}\;\mathrm{ratio}\times\mathrm{Dry}\;\mathrm v\mathrm o\mathrm l}{\mathrm{Total}\;\mathrm{Ratio}}$$
$$\mathrm{Morang}\;\mathrm{volume}=\frac{4\times\;523.621}{1+4}$$

=(523.621 × 4) ÷ 5

मौरंग का आयतन= 418.8968 क्यूबिक फीट

प्लास्टर में मौरंग की मात्रा= 393.70 क्यूबिक फ़ीट में 1:4 के अनुपात से कुल 418.89 क्यूबिक फ़ीट मौरंग लगेगी।

इस प्रकार हमनें जाना कि 393.70 क्यूबिक फ़ीट के 1:4 के अनुपात में Cement, Morang-

Cement104.7242 cubic feet or 85 Bag
Morang418.8968 cubic feet

इस तरीके से आप किसी भी लम्बाई, चौड़ाई, मोटाई की जगह के लिए सीमेंट, मौरंग की मात्रा निकल सकते है। नीचे दिए गए Plaster Calculator की सहायता से हम 1 सेकण्ड में सीमेंट, मौरंग की मात्रा ज्ञात कर सकते है।

यह भी जानें-

दीवार में ईंटों की संख्या कैसे ज्ञात करें (Calculate Number of bricks)

स्लैब ढलाई के लिए सीमेंट, मौरंग, गिट्टी की गणना कैसे करें? स्लैब ढलाई कैलकुलेटर के साथ

More Physics ConceptsMore Reasoning ConceptsEngineering Concepts

Short Trick to calculate Cement, Morang in Plaster

1:4 के अनुपात में-

Short trick से सीमेंट निकालना- ऊपर हमने ज्ञात किया कि 393.70 क्यूबिक फ़ीट के प्लास्टर में 104.7242 क्यूबिक फ़ीट सीमेंट लगता है।

393.70 क्यूबिक फ़ीट प्लास्टर = 104.7242 क्यूबिक फ़ीट सीमेंट

1 क्यूबिक फ़ीट प्लास्टर में = 0.266 क्यूबिक फ़ीट सीमेंट

Short trick से मौरंग निकालना- ऊपर हमने ज्ञात किया कि 393.70 क्यूबिक फ़ीट के प्लास्टर में 418.8968 क्यूबिक फ़ीट मौरंग लगता है।

393.70 क्यूबिक फ़ीट प्लास्टर = 418.8968 क्यूबिक फ़ीट मौरंग

1 क्यूबिक फ़ीट प्लास्टर में = 1.064 क्यूबिक फ़ीट मौरंग

plaster wall design

1:4 के अनुपात में 1 क्यूबिक फ़ीट प्लास्टर के लिए सीमेंट, मौरंग

1:4 से1 क्यूबिक फ़ीट प्लास्टर मेंCement0.266 cubic feet
1:4 से1 क्यूबिक फ़ीट प्लास्टर मेंMorang1.064 cubic feet

इसी प्रकार हम प्लास्टर के लिए अलग-अलग अनुपात के लिए सीमेंट, मौरंग 1 क्यूबिक फ़ीट में ज्ञात करेंगे।

1:5 के अनुपात में 1 क्यूबिक फ़ीट प्लास्टर के लिए सीमेंट, मौरंग

1:5 से1 क्यूबिक फ़ीट प्लास्टर मेंCement0.2216 cubic feet
1:5 से1 क्यूबिक फ़ीट प्लास्टर मेंMorang1.1083 cubic feet

1:6 के अनुपात में 1 क्यूबिक फ़ीट प्लास्टर के लिए सीमेंट, मौरंग

1:61 क्यूबिक फ़ीट प्लास्टर मेंCement0.19 cubic feet
1:61 क्यूबिक फ़ीट प्लास्टर मेंMorang1.14 cubic feet

1:7 के अनुपात में 1 क्यूबिक फ़ीट प्लास्टर के लिए सीमेंट, मौरंग

1:71 क्यूबिक फ़ीट प्लास्टर मेंCement0.166 cubic feet
1:71 क्यूबिक फ़ीट प्लास्टर मेंMorang1.163 cubic feet

Join us Now

प्लास्टर कराने में सीमेंट, रेत Credit- Civil Engineer Raj Kumar

FAQ (Frequently Asked Questions)-

एक बोरी सीमेंट में कितने फुट प्लास्टर होता है?

1 बोरी सीमेंट में 116 स्क्वायर फुट प्लास्टर होता है। ऊपर हमने ज्ञात करा है कि 10000 स्क्वायर फ़ीट में 104.7242 क्यूबिक फ़ीट सीमेंट लगता है इसे हल करने पर हमें पता चलता है कि 1.22 क्यूबिक फ़ीट में 116.49 स्क्वायर फ़ीट प्लास्टर लगेगा। 1 बोरी सीमेंट में 1.22 क्यूबिक फ़ीट सीमेंट होता है। अतः इससे यह सिद्ध होता है कि 1 बोरी में 116 स्क्वायर फीट प्लास्टर होता है। (Note- प्लास्टर के लिए सीमेंट मौरंग का अनुपात 1:4 लिया गया है।

सीमेंट प्लास्टर की मोटाई कितनी होनी चाहिए?

दीवारों में सीमेंट प्लास्टर की मोटाई 10 mm से 20 mm तक रखी जाती है। मुख्य तौर पर प्लास्टर 12 एमएम का होता है। इस मोटाई का प्लास्टर का अधिक प्रयोग किया जाता है।

प्लास्टर के लिए सबसे अच्छा मिश्रण कौन सा है?

1:4 का अनुपात प्लास्टर के लिए सबसे अच्छा मिश्रण माना जाता है। जरुरत से ज्यादा सीमेंट मिलाने पर प्लास्टर क्रैक होने का खतरा रहता है तथा कम सीमेंट इस्तेमाल करने पर प्लास्टर की क्षमता में कमी रहती है।


Share with friends

Leave a comment