स्लैब ढलाई के लिए सीमेंट, मौरंग, गिट्टी की गणना कैसे करें? स्लैब ढलाई कैलकुलेटर के साथ

Share with friends

ढलाई के लिए सीमेंट, मौरंग, गिट्टी की गणना करने से समान की मात्रा का पता चल जाता है। जिससे हम जरूरत के अनुसार ही समान की मात्रा खरीदते है। इसके साथ ही ढलाई के लिए सीमेंट, मौरंग, गिट्टी में होने वाले खर्च का भी पता चल जाता है।

इस लेख में हम किसी भी आकार की ढलाई के लिए सीमेंट, मौरंग, गिट्टी की गणना करना सीखेंगे। इसके साथ ही सीमेंट, मौरंग, गिट्टी की मात्रा निकालने की short ट्रिक भी जानेंगे। 1 सेकण्ड में सीमेंट, मौरंग, गिट्टी की मात्रा ज्ञात करने के लिए Concrete Calculator का प्रयोग भी जानेंगे।

यदि आप घर बनवाने जा रहे है या भविष्य में बनवाएंगे तो यह जानकारी आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
इसीलिए किसी भी स्लैब, छत या क्षेत्रफल की ढलाई करने से पहले हमे ढलाई के लिए सीमेंट, मौरंग, गिट्टी की गणना जरूर करनी चाहिए।

Table of Contents

ढलाई के लिए सीमेंट, मौरंग, गिट्टी की गणना करने का क्रम

  • Step 1: हम स्लैब ढलाई का आयतन ज्ञात करेंगे
  • Step 2: स्लैब ढलाई में सीमेंट की मात्रा ज्ञात करेंगे
  • Step 3: स्लैब ढलाई में मौरंग की मात्रा ज्ञात करेंगे
  • Step 4: स्लैब ढलाई में गिट्टी की मात्रा ज्ञात करेंगे
civil work
Before Casting

स्लैब (ढलाई के स्थान) का आयतन निकालना

सबसे पहले जिस जगह पर आपको ढलाई करनी है उसका आयतन निकाले। फिर हम इसमें लगने वाले सीमेंट, मौरंग, गिट्टी को निकालने के तरीके को देखेंगे।

उदाहरण के तौर पर-
हम 10 फीट लंबाई, 10 फीट चौड़ाई, 6 इंच मोटाई की स्लैब में लगने वाले सामान की गणना करेगें।

  • लम्बाई (Length)= 10 फीट
  • चौड़ाई (Width)= 10 फीट
  • मोटाई (Thickness)= 6 इंच या 0.5 फीट

स्लैब (ढलाई) का आयतन= लंबाई × चौड़ाई × मोटाई

स्लैब का आयतन= 10 × 10 × 0.5

स्लैब का आयतन= 50 क्यूबिक फीट

स्लैब का यह आयतन द्रव अवस्था आयतन (wet volume) है, अब हमें इस आयतन को सूखने पर आयतन (Dry volume) में बदलना होगा।

Dry Volume= 1.54 × wet volume

Dry Volume=77 क्यूबिक फीट
सीमेंट, मौरंग, गिट्टी की गणना के लिए इस Dry volume का प्रयोग किया जाता है।

Cement, Morang, Aggregate Concrete Ratio for casting

स्लैब ढलाई के लिए कई प्रकार के सीमेंट, मौरंग, गिट्टी के अनुपात का प्रयोग किया जा सकता है।

Concrete GradeRatio
M-51 : 6 : 12
M-7.51 : 4 : 8
M-101 : 3 : 6
M-151 : 2 : 4
M-201 : 1.5 : 3
M-251 : 1 : 2

ज्यादातर क्षेत्रों में 1 : 1.5 : 3 या 1:1:2 स्लैब ढलाई अनुपात का इस्तेमाल किया जाता है।

अतः यहां हम 1:1:2 अनुपात से स्लैब कास्टिंग में सीमेंट, मौरंग, गिट्टी की गणना करेगें।

माना, मोटार्र का अनुपात = 1 : 1 : 2

ऊपर स्लैब ढलाई अनुपात से,
सीमेंट का अनुपात= 1
मौरंग का अनुपात= 2
गिट्टी का अनुपात= 2

सीमेंट की मात्रा | Cement Quantity

सीमेंट की मात्रा = सीमेंट का आयतन

सीमेंट का आयतन= (सीमेंट का अनुपात × Dry Volume) ÷ कुल अनुपात

$$\mathrm{cement}\;\mathrm v\mathrm o\mathrm l=\frac{\mathrm{Cement}\;\mathrm{ratio}\times\mathrm{Dry}\;\mathrm v\mathrm o\mathrm l}{\mathrm{Total}\;\mathrm{Ratio}}$$
$$\mathrm{cement}\;\mathrm{volume}=\frac{1\times\;77}{1+1+2}$$

सीमेंट का आयतन = 77 ÷ 4

सीमेंट का आयतन= 19.25 क्यूबिक फीट

NOTE: 1 Bag सीमेंट में 1.22 cubic feet सीमेंट होता है।

सीमेंट की बोरी की संख्या= सीमेंट का आयतन ÷ एक बैग सीमेंट का आयतन

सीमेंट की बोरी की संख्या= 19.25 ÷ 1.22

सीमेंट की बोरी की संख्या= 15 bag

सीमेंट की मात्रा= 50 क्यूबिक फ़ीट में 1:1:2 के अनुपात से कुल 19.25 क्यूबिक फ़ीट सीमेंट लगेगी। जो 15 बोरी होगी।

casting work
ढलाई कार्य

मौरंग की मात्रा | Morang Quantity

मौरंग की मात्रा = मौरंग का आयतन

मौरंग का आयतन = (मौरंग का अनुपात × Dry volume) ÷ कुल अनुपात

$$\mathrm{Morang}\;\mathrm v\mathrm o\mathrm l=\frac{\mathrm{Morang}\;\mathrm{ratio}\times\mathrm{Dry}\;\mathrm v\mathrm o\mathrm l}{\mathrm{Total}\;\mathrm{Ratio}}$$
$$\mathrm{Morang}\;\mathrm{volume}=\frac{1\times\;77}{1+1+2}$$

=77 ÷ 4

मौरंग का आयतन= 19.25 क्यूबिक फीट

मौरंग की मात्रा= 50 क्यूबिक फ़ीट में 1:1:2 के अनुपात से कुल 19.25 क्यूबिक फ़ीट मौरंग लगेगी।

गिट्टी की मात्रा | Aggregate Quantity

गिट्टी की मात्रा = गिट्टी का आयतन

गिट्टी का आयतन= गिट्टी का अनुपात × Dry volume ÷ कुल अनुपात

$$\mathrm{Agg}.\;\mathrm{Vol}=\frac{\mathrm A\mathrm g\mathrm g.\;\mathrm{ratio}\times\mathrm{Dry}\;\mathrm{vol}}{\mathrm{Total}\;\mathrm{Ratio}}$$
$$\mathrm{Aggregate}\;\mathrm{Vol}.=\frac{2\times77}{1+1+2}$$

=154 ÷ 4

गिट्टी का आयतन= 38.5 क्यूबिक फीट

गिट्टी (Aggregate) की मात्रा= 50 क्यूबिक फ़ीट में 1:1:2 के अनुपात से कुल 38.5 क्यूबिक फ़ीट गिट्टी लगेगी।

इस प्रकार हमनें जाना कि 50 क्यूबिक फ़ीट के 1:1:2 के अनुपात में Cement, Morang, Aggregate-

Cement19.25 cubic feet or 15 Bag
Morang19.25 cubic feet
Aggregate38.5 cubic feet

इस तरीके से आप किसी भी लम्बाई, चौड़ाई, मोटाई की स्लैब ढलाई के लिए सीमेंट, मौरंग, गिट्टी की मात्रा निकल सकते है।

यह भी जानें-

दीवार में ईंटों की संख्या कैसे ज्ञात करें (Calculate Number of bricks)

सुनामी क्या है, कैसे आती है, परिभाषा, कारण, प्रभाव, सुनामी आपदा प्रबंधन

Short Trick to calculate Cement, Morang, and Aggregate in Slab

1:1:2 के अनुपात में-

Short trick से सीमेंट निकालना- ऊपर हमने ज्ञात किया कि 50 क्यूबिक फ़ीट की ढलाई में 19.25 क्यूबिक फ़ीट सीमेंट लगता है।

50 क्यूबिक फ़ीट ढलाई = 19.25 क्यूबिक फ़ीट सीमेंट

1 क्यूबिक फ़ीट ढलाई में = 0.385 क्यूबिक फ़ीट सीमेंट

Short trick से मौरंग निकालना- ऊपर हमने ज्ञात किया कि 50 क्यूबिक फ़ीट की ढलाई में 19.25 क्यूबिक फ़ीट मौरंग लगता है।

50 क्यूबिक फ़ीट ढलाई = 19.25 क्यूबिक फ़ीट मौरंग

1 क्यूबिक फ़ीट ढलाई में = 0.385 क्यूबिक फ़ीट मौरंग

Short trick से गिट्टी निकालना- ऊपर हमने ज्ञात किया कि 50 क्यूबिक फ़ीट की ढलाई में 38.5 क्यूबिक फ़ीट गिट्टी लगता है।

50 क्यूबिक फ़ीट ढलाई = 38.5 क्यूबिक फ़ीट गिट्टी

1 क्यूबिक फ़ीट ढलाई में = 0.77 क्यूबिक फ़ीट गिट्टी

ढलाई के लिए सीमेंट

1:1:2 (M25) के अनुपात में 1 क्यूबिक फ़ीट के Cement, Morang, Aggregate

M-251 क्यूबिक फ़ीट ढलाई मेंCement0.385 cubic feet
M-251 क्यूबिक फ़ीट ढलाई मेंMorang0.385 cubic feet
M-251 क्यूबिक फ़ीट ढलाई मेंAggregate0.77 cubic feet

इसी प्रकार हम अन्य कंक्रीट ग्रेड अनुपात के लिए सीमेंट, मौरंग, गिट्टी की मात्रा 1 क्यूबिक फ़ीट में ज्ञात करेंगे।

1:1.5:3 (M20) के अनुपात में 1 क्यूबिक फ़ीट के Cement, Morang, Aggregate

M-201 क्यूबिक फ़ीट ढलाई मेंCement0.28 cubic feet
M-201 क्यूबिक फ़ीट ढलाई मेंMorang0.42 cubic feet
M-201 क्यूबिक फ़ीट ढलाई मेंAggregate0.84 cubic feet

1:2:4 (M15) के अनुपात में 1 क्यूबिक फ़ीट के Cement, Morang, Aggregate

M-151 क्यूबिक फ़ीट ढलाई मेंCement0.22 cubic feet
M-151 क्यूबिक फ़ीट ढलाई मेंMorang0.44 cubic feet
M-151 क्यूबिक फ़ीट ढलाई मेंAggregate0.88 cubic feet

1:3:6 (M10) के अनुपात में 1 क्यूबिक फ़ीट के Cement, Morang, Aggregate

M-101 क्यूबिक फ़ीट ढलाई मेंCement0.154 cubic feet
M-101 क्यूबिक फ़ीट ढलाई मेंMorang0.462 cubic feet
M-101 क्यूबिक फ़ीट ढलाई मेंAggregate0.924 cubic feet
casting work completed

1:4:8 (M7.5) के अनुपात में 1 क्यूबिक फ़ीट के Cement, Morang, Aggregate

M-7.51 क्यूबिक फ़ीट ढलाई मेंCement0.118 cubic feet
M-7.51 क्यूबिक फ़ीट ढलाई मेंMorang0.473 cubic feet
M-7.51 क्यूबिक फ़ीट ढलाई मेंAggregate0.947 cubic feet

Join us Now

छत ढलाई की जरुरी बातें Credit- My Engineering Support

FAQ (Frequently Asked Questions)-

छत की ढलाई कितना होना चाहिए?

छत की ढलाई 125 मिमी से 150 मिमी होनी चाहिए। औद्योगिक भवनों के लिए छत की मोटाई 150 मिमी होनी चाहिए। यदि इंच में ज्ञात करे तो छत की ढलाई की मोटाई 5 इंच से 6 इंच तक होनी चाहिए।

1000 स्क्वायर फीट छत डालने (ढालने) में कितना सीमेंट लगेगा?

1000 स्क्वायर फीट छत डालने में 140 क्यूबिक फ़ीट सीमेंट लगेगा। इसको बोरी में निकाले तो 115 बोरी सीमेंट लगेगा। इसके साथ ही हम 1:1.5:3 के कंक्रीट अनुपात से 6 इंच की छत ढाल रहे है तो 210 क्यूबिक फ़ीट मौरंग तथा 420 गिट्टी की आवश्यकता होगी।

कंक्रीट का अनुपात क्या होना चाहिए?

छत ढलाई के लिए सबसे उत्तम 1:1:2 कंक्रीट का अनुपात माना जाता है। ज्यादातर स्थानों में 1:1.5:3 कंक्रीट का अनुपात इस्तेमाल किया जाता है।

2000 वर्ग फुट स्लैब के लिए कितना सीमेंट चाहिए?

1:1:2 स्लैब अनुपात की 6 इंच मोटी 2000 वर्ग फुट स्लैब के लिए 385 क्यूबिक फ़ीट सीमेंट की आवश्यकता होती है। इसको बोरी में 316 बोरी सीमेंट की आवश्यकता होती है। इसके साथ ही 385 क्यूबिक फ़ीट मौरंग तथा 770 गिट्टी की आवश्यकता होगी।


Share with friends

Leave a comment