Analogy reasoning का बहुत महत्वपूर्ण टॉपिक है। SSC में Analogy or Similarity से औसतन 7 सवाल आते है। Analogy से reasoning में लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में सवाल पूछे जाते है। Railway, SSC, Banking, SSC GD, तथा अन्य परीक्षाओं में Analogy काफी अंको को प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
Analogy or Similarity को हिंदी में सादृश्यता तथा समानता कहते है। Analogy meaning in hindi समानता होता है। Reasoning में सादृश्यता तथा समानता से ऐसे सवाल आते है दो शब्दों में सबंध में एक सम्बन्ध दिया जाता है। उसी सम्बन्ध के अनुसार अन्य शब्द का सही सम्बन्ध विकल्प में से चुनना होगा।
Analogy questions concept in hindi
Analogy reasoning questions में तीन या पांच शब्द दिए जाते है। जिस तरह पहले प्रकार के शब्द का संबंध दूसरे शब्द से होता है और उसी प्रकार का संबंध अगले शब्द से बनाना होता है। Analogy questions के उत्तर विकल्प पर बहुत निर्भर करते है। Analogy question Examples:
Example 1
शेर : जंगल :: आदमी : ?
a) साइकिल
b) पैंट
c) घर
d) केला
Answer: Option (c) घर
Example का उत्तर घर है क्योंकि जिस प्रकार शेर, जंगल में रहता है उसी प्रकार आदमी, घर में रहता है। अतः सभी options में घर option (c) सही उत्तर है।
Example 2
13 : 196 :: 16 : ? :: 17 : 324 (SSC GD 2023)
a) 289
b) 298
c) 292
d) 258
Answer: Option (a) 289
13 के आगे 14 का वर्ग 196 है उसी प्रकार 17 के आगे 18 का वर्ग 324 है अतः उसी प्रकार 16 के बाद 17 का वर्ग 289 होगा। उत्तर विकल्प (a) 289 है।
Example 3
AMOUNT : MOUNT :: BRIDGE : RIDGE :: BRIGHT : ?
a) LEFT
b) OGGI
c) UTTAM
d) RIGHT
Answer: Option (d) RIGHT
सभी शब्दों में पहला अक्षर हटाकर अगला शब्द बन रहा है। AMOUNT से A हटाने पर MOUNT, BRIDGE से B हटाने पर RIDGE प्राप्त होता है उसी प्रकार BRIGHT से B हटाने पर RIGHT प्राप्त होगा अतः option (d) RIGHT उत्तर है।
Analogy Reasoning tricks
Analogy questions को हल करने की trick question में लग रहे logic का पता होने होता है। Reasoning Analogy के प्रत्येक सवाल में भिन्न-भिन्न लॉजिक लगते है। Analogy के questions को हल करने के लिए हमें करेंट अफेयर्स तथा सामान्य जानकारी भी रखनी चाहिए। Example प्रश्न देखें-
Question
विराट कोहली : क्रिकेट :: क्रिस्टियानो रोनाल्डो : ?
(a) हॉकी
(b) बेसबॉल
(c) कब्बड्डी
(d) फुटबॉल
Answer: Option (d) फुटबॉल
Question Logic जैसे पहले शब्द में विराट कोहली, क्रिकेट खेलते है। उसी प्रकार लॉजिक से क्रिस्टियानो रोनाल्डो फुटबॉल खेलते है। अतः option (d) सही उत्तर है।
Analogy reasoning को अच्छी तरह सीखने के लिए अधिक से अधिक प्रश्न की practice करनी चाहिए। प्रैक्टिस करने से प्रश्न गलत होने की संभावना बहुत कम हो जाती है। नीचे दिए Analogy questions की सहायता से practice करें। ये सभी प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जा चुके है तथा बहुत महत्वपूर्ण है।
Analogy reasoning questions in hindi
Question 1) उस विकल्प का चयन करें जो पांचवी संख्या से उसी प्रकार सम्बन्धित है जिस प्रकार दूसरी संख्या पहले संख्या से संबंधित है और चौथी संख्या तीसरी संख्या से संबंधित है?
9 : 270 :: 15 : 450 :: 13 : ? (SSC CHSL 25/05/2022 SHIFT-3)
a) 390
b) 385
c) 380
d) 395
Answer: Option (a) 390
पहले संख्या में 9×30= 270 दूसरे में 15×30= 450 तो इसी प्रकार 13×30= 390 अतः उत्तर Option (a) 390 है।
Question 2) उस विकल्प का चयन करें जो तीसरी संख्या से उसी प्रकार सम्बन्धित है जिस प्रकार दूसरी संख्या पहले संख्या से संबंधित है?
Car : Bonnet :: Boat : ? (SSC CHSL 25/05/2022 SHIFT-1)
a) Stern
b) Mast
c) Bow
d) Por
Answer: Option (c) Bow
जिस प्रकार कार के सामने के हिस्से को bonnet कहते है उसी प्रकार boat के सामने की हिस्से हो Bow कहते है। उत्तर Option (c) Bow है।
Question 3) उस विकल्प का चयन करें जो पांचवी संख्या से उसी प्रकार सम्बन्धित है जिस प्रकार दूसरी संख्या पहले संख्या से संबंधित है और चौथी संख्या तीसरी संख्या से संबंधित है?
YAR : RAY :: TCA : ACT :: TAB : ? (SSC CHSL 25/05/2022 SHIFT-2)
a) TBA
b) ABT
c) ATB
d) BAT
Answer: Option (d) BAT
जिस प्रकार दूसरे शब्द पहले शब्द के 1st तथा 3rd अक्षर के स्थान परिवर्तन से बना है उसी प्रकार चौथा शब्द तीसरे शब्द के 1st तथा 3rd अक्षर के स्थान परिवर्तन से बना है अतः पांचवे शब्द के 1st तथा 3rd अक्षर के स्थान परिवर्तन करने से BAT प्राप्त होता है जो सही उत्तर है।
Question 4) उस विकल्प का चयन करें जो तीसरी संख्या से उसी प्रकार सम्बन्धित है जिस प्रकार दूसरी संख्या पहले संख्या से संबंधित है?
गाय : बैल :: चुहिया : ? (SSC CHSL 25/05/2022 SHIFT-3)
a) बिल्ली
b) लोमड़ी
c) चूहा
d) कुत्ता
Answer: Option (c) चूहा
जिस प्रकार गाय के Male को बैल कहते है उसी प्रकार चुहिया के Male को चूहा कहते है। अतः उत्तर चूहा है।
यह भी जाने-
More Reasoning Questions, Concepts, Tricks
Question 5) उस विकल्प का चयन करें जिसमे दिए गए प्रश्न जैसा सम्बन्ध बन रहा है?
14 : 450 (SSC CGL 11/04/2022 SHIFT-3)
(a) 31 : 961
(b) 22 : 490
(c) 18 : 722
(d) 30 : 902
Answer: Option (c) 18 : 722
(पहला अंक + 1)² × 2 = दूसरा अंक
14 : 450 में-
(14 + 1)2 × 2 = 450
(15)2 × 2 = 450
225 × 2 = 450
450 = 450 इसी प्रकार,
18 : 722 में-
(18 + 1)2 × 2 = 722
(19)2 × 2 = 722
361 × 2 = 722
722 = 722
अतः 18 : 722 उत्तर होगा।
Question 6) उस विकल्प का चयन करें जिसमे दिए गए प्रश्न जैसा सम्बन्ध बन रहा है?
गाय : दूध :: वृक्ष : ? (RRB Group-D 04/12/2018)
a) मिट्टी
b) फल
c) पानी
d) पीड़कनाशी
Answer: Option (b) फल
जिस प्रकार गाय से दूध खाने को मिलता है, उसी प्रकार वृक्ष से फल खाने को मिलते है अतः उत्तर Option (b) फल होगा।
Question 7) उस विकल्प का चयन करें जिसमे दिए गए प्रश्न जैसा सम्बन्ध बन रहा है?
हरा : रंग :: सेब : ? (RRB Group-D 30/10/2018)
a) लाल
b) फल
c) गोल
d) मिठाई
Answer: Option (b) फल
हरा, रंग होता है उसी प्रकार सेब फल के अंतर्गत आता है। अतः उत्तर Option (b) फल है।
Question 8) उस विकल्प का चयन करें जिसमे दिए गए प्रश्न जैसा सम्बन्ध बन रहा है?
मधुमक्खी : डंक :: सांप : ? (RRB Group-D 25/10/2018)
a) खाना
b) काटना
c) हिस्स
d) रेंगना
Answer: Option (b) काटना
मधुमक्खी डंक मारती है ठीक उसी प्रकार सांप काटता है। अतः उत्तर option (b) काटना है। है।
Question 9) उस विकल्प का चयन करें जिसमे दिए गए प्रश्न जैसा सम्बन्ध बन रहा है?
कुत्ता : पिल्ला :: सिंह : ? (RRB गैंगमैन 16/11/2014)
a) बछड़ा
b) मेमना
c) मृगशावक
d) शावक
Answer: Option (d) शावक
कुत्ते के बच्चे को पिल्ला कहते है उसी प्रकार सिंह के बच्चे को शावक कहते है। अतः Option (d) शावक सही उत्तर है।
Question 10) उस विकल्प का चयन करें जिसमे दिए गए प्रश्न जैसा सम्बन्ध बन रहा है?
B : 8 :: C : ? (RRB NTPC ग्रेजुएट लेवल 17/01/2017)
a) 10
b) 11
c) 27
d) 24
Answer: Option (c) 27
B अक्षर के Male को बैल कहते है उसी प्रकार चुहिया के Male को चूहा कहते है। अतः उत्तर चूहा है।
Reasoning में Analogy का concept यहाँ पूर्ण होता है। concept तथा tricks सीखने के पश्चात आपको Analogy reasoning की practice करना बहुत जरुरी होता है। इसके लिए हमारी www.studyvigyan.com से सीखे। Latest syllabus तथा pattern की Reasoning Book से रीजनिंग की प्रैक्टिस करें-
Join us Now:
- International Men’s Day 2024: इंटरनेशनल मेन्स डे कब मनाया जाता है?, क्या होता है? क्यों मनाया जाता है?, इंटरनेशनल मेन्स डे 2024 थीम, कैसे मनाया जाता है?, महत्व जानें
- इंजीनियरिंग ड्राइंग में रेखाएं कितने प्रकार की होती है?, इंजीनियरिंग ड्राइंग में रेखा किसे कहते है?, विभिन्न रेखाओं के उपयोग, विशेषता, मोटाई, उदाहरण चित्र सहित जानें
- Ibps rrb po mains result 2024 कैसे चेक करें? इंटरव्यू कितने अंक का होता है? महत्वपूर्ण जानकारी
- इंजीनियरिंग ड्राइंग में टाइटल ब्लॉक को कैसे बनाते हैं?, टाइटल ब्लॉक का डिज़ाइन, आकार, प्रकार, परिभाषा, 8 जरुरी सावधानियों को जानें
- न्यूटन का पहला नियम (Newton’s First Law): परिभाषा, कारण, अनुप्रयोग, उदाहरण | जड़त्व का नियम (Law of Inertia), प्रकार
- विकृति ऊर्जा (Strain Energy) की परिभाषा, सूत्र, निगमन, मात्रक और ऊर्जा गुणांक को चित्र सहित जानें | प्रमाण विकृति ऊर्जा, प्रमाण प्रतिबल, विकृति क्या होते है?
- गुणोत्तर श्रेणी (Geometric Progression): परिभाषा, गुणोत्तर श्रेणी के सूत्र, योग, सवाल व गुणोत्तर माध्य को उदाहरण सहित
- केशिकत्व (Capillarity): परिभाषा, सिद्धांत, उदाहरण, सूत्र और प्रैक्टिकल
- जल में पड़े सिक्के या वस्तु का कुछ उठा हुआ प्रतीत होना