CBSE Board के 10th और 12th कक्षाओं के बच्चे Exam schedule का उत्सुकता से इंतजार कर रहे है। हाई स्कूल का Exam किसी भी विद्यार्थी के जीवन में पहला Exam होता है जिसका प्रभाव उसके भविष्य में भी पड़ता है। इसलिए इसकी तैयारी बेहतरीन ढंग से योजनाबद्ध तरीके से करनी चाहिए।
CBSE Board Exam Date Sheet 2024 कैसे check करें? | CBSE Board Exam Schedule 2024 कैसे check करें?
CBSE Board 10th (High school) तथा 12th (Intermediate) के लिए exam schedule अपनी आधिकारिक website cbse.gov.in तथा cbse.nic.in पर प्राप्त होगी।

पिछले साल CBSE Board exam Schedule 2023
- पिछले साल CBSE Board का Exam schedule 2023 दिसम्बर महीने के अन्त में publish हुई थी।
- 2023 में CBSE Board Exams 15 फरवरी से शुरू हो गए थे
- 2023 में CBSE Board परीक्षा देने का समय 10:30 am से 01:30 pm था।
CBSE Board Practical Exam Date 2024
इस साल CBSE Board 2024 के Practical exams 2024 के 01 जनवरी से 14 फरवरी के मध्य में सम्पूर्ण होंगे। इन प्रैक्टिकल एग्जाम में students को File बना कर Board द्वारा चयनित शिक्षक के सामने मौखिक रूप से सवालों के उत्तर भी देने होते है। इन उत्तर के अनुसार परीक्षक विद्यार्थी को अंक देता है जो परीक्षाफल में जुड़ते है।
परीक्षक मौखिक प्रश्नों के साथ कोई प्रैक्टिकल करके दिखाने को भी कह सकते है। इसके साथ ही प्रैक्टिकल परीक्षा में कोई दो प्रैक्टिकल लिखित रूप से भी लिखने होते है। सभी प्रैक्टिकल रीडिंग सहित लिखने होते है।
CBSE Board 2024 Practical Dates- 01 जनवरी से 14 फरवरी 2024
CBSE Board Exam Date 2024
CBSE Board की अंतिम परीक्षा की तारीख 22 फरवरी से होगी। इस तारीख की आधिकारिक तौर पर पुष्टि हुई है। सबसे पहले CBSE Board Exam Date sheet 2024 आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in तथा cbse.nic.in पर आएगी। l
CBSE Board Exam Date 2024, 22 फरवरी से शुरू होगी। जैसे ही CBSE Exam Date sheet 2024 प्रकाशित होती है तुरंत हमारी वेबसाइट Study Vigyan पर लिंक को साझा किया जाएगा।
UP Board Exam Time Table 2024
UP Board Exam Date Sheet 2024 प्रकाशित हो चुकी है। Up Board परीक्षाओं की शुरुआत 22 फरवरी 2024 से शुरू होगी।
Download UP Board Exam Date sheet 2024- Click on the Download Button
22 फरवरी 2024 से शुरू होकर ये परीक्षाएं 9 मार्च 2024 को समाप्त होगी।
परीक्षा का समय 8:30 am से 11:45 am है तथा दूसरी पाली में समय 2:00 pm से 5:15 pm है। जिसमे सभी प्रश्नों को हल करना है।
CBSE Board में Topper बनने के लिए जरुरी योजना
- पाठ्यक्रम को समझे तथा उसी के अनुसार revision करें वह chapters जिनसे ज्यादा Marks के सवाल आते है उन्हें बेहतरीन ढंग से पढ़ना चाहिए।
- प्रत्येक topic के लिए समय सारणी तय करें तथा कठिन topic जिनसे अधिक सवाल पूछे जाते है उन्हें अच्छे से पढ़ना चाहिए।
- अपने द्वारा बनाए एलगए class notes को पढ़े तथा महत्वपूर्ण वाक्यों को highlight करें।
- यदि परीक्षा काफी नजदीक हो तो नए टॉपिक को पढ़ने से बचना चाहिए। Exam के पहले नए टॉपिक पढ़ने से ये confusion पैदा कर देते है और सवाल गलत होने की संभावना रहती है।
- पिछले वर्ष के पेपर से अच्छी तरह अभ्यास करें। Mock test तथा sample papers को लगाने से हमें परीक्षा का अनुभव लगता है और पता चलता है कि किस सवाल को कितना समय देना चाहिए।
- परीक्षा से पहली रात को ज्यादा जागने से बचना चाहिए। नींद पूरी न होने से शारीरिक तनाव उत्पन्न या सिर दर्द जैसे समस्या उत्पन्न हो सकती है।
- परीक्षा में ले जाने वाली जरूरी सामग्री पेन, पेंसिल, रबड़, शॉपनर, स्केल, स्केच, प्रोटेक्टर, Admit card, aadhar card आदि आवश्यक चीजे जरूर ले जानी चाहिए।
- परीक्षा के पिछले दिन सभी जरूरी चीज bag में रख ले।
- परीक्षा हाल में Positive thinking के साथ परीक्षा देने जाए। परीक्षा का तनाव न ले। अन्य लोगों से अपनी तुलना न करें।
- परीक्षा के बाद paper discuss करने से बचना चाहिए ये अन्य परीक्षाओं पर प्रभाव डाल सकता है।
आप मेहनत को उद्यम से आगे बढ़े और हर कदम सफलता की ओर हो। परीक्षा में आपको सफलता मिले, ऐसी हमारी कामना है।
Important Topics-
- Top Engineering Drawing Viva Questions and Answers in Hindi | 10 Engineering Drawing Interview Questions
- 7 Important Power, Indices and Surds Questions and Answers with tricks
- Power, Indices and Surds Formula, Questions, Rules, Meaning in Hindi | 14 Important Formulas
- पैटर्न (Pattern) किसे कहते है?, पैटर्न की परिभाषा, कार्य, अच्छे पैटर्न के 11 विशेषता, पैटर्न और कास्टिंग में अंतर
- कास्टिंग किसे कहते हैं? कास्टिंग की परिभाषा, लाभ, उपयोग, कास्टिंग करने के स्टेप्स (चरण) चित्र सहित जानें | What is Casting? Its Definition, Advantages, Uses, Step by Step Casting Process with Pictures
- First Angle Projection and Third Angle Projection Difference in Hindi | प्रथम कोणीय प्रक्षेप तथा तृतीय कोणीय प्रक्षेप में अंतर, परिभाषा, अर्थ, चिन्ह, उदाहरण, चित्र सहित समझें
- International Men’s Day 2024: इंटरनेशनल मेन्स डे कब मनाया जाता है?, क्या होता है? क्यों मनाया जाता है?, इंटरनेशनल मेन्स डे 2024 थीम, कैसे मनाया जाता है?, महत्व जानें