Alphabet series questions reasoning कैसे हल करें चुटकियों में, All concept & tricks

Share with friends

Alphabet series questions reasoning में alphabet का एक pattern होता है। इस pattern को समझकर प्रतियोगी परीक्षा (competitive exam) में questions को हल किया जाता है। Alphabet series questions को tricks के साथ हल करना अधिक आसान होता है। बिना trick के हल करने पर यह सवाल काफी समय ले लेते है।

इस आर्टिकल में Alphabet series की परिभाषा, Pattern, all concept, Tricks तथा प्रतियोगी परीक्षाओं में आने वाले प्रश्नों (questions) को समझाया गया है। इसके साथ-साथ ऐसी trick भी बताएं गए है जिनसे सवाल सेकण्ड में हल हो जायेंगे।

Alphabet series क्या है, Alphabet series को कैसे हल करें?

Alphabet series अंग्रेजी alphabet का logical क्रम होता है। Alphabet series questions में कुछ alphabet विशेष क्रम में देकर आने वाला अगला alphabet (letter) प्रश्न के रूप में पूछा जाता है। इसे ही Alphabet series कहते है।

Alphabet series Example:
A, D, G, J, M, ?
ACD, EGH, IKL, ?
H, J, M, Q, ?

दिए गए Alphabet series examples में logic के साथ series दी गई है जिसके अगले alphabet को ज्ञात करना है।

इस प्रकार के प्रश्नों को हल करने के लिए सबसे पहले alphabet series all concepts को समझना चाहिए।आगे article में Alphabet series all concepts को alphabet reasoning tricks के साथ बेहतरीन ढंग से समझाया गया है।

Reasoning Alphabet series concept, tips

Alphabet series reasoning questions को हल करने के लिए इसके concept तथा trick को समझना जरूरी है। Alphabet series की trick की रूप में सबसे जरूरी बात ये है कि आपको अंग्रेजी वर्णमाला में आने वाले alphabet के क्रम याद होने चाहिए। ये बहुत महत्वपूर्ण है। जैसे- A को 1, B को 2, C को 3, D को 4 आदि सभी अक्षरों से संबंधित अंक नीचे दी गई table की सहायता से याद करें।

अंग्रेजी वर्णमाला के अक्षरों का क्रमांक-

A 1B 2C 3D 4E 5F 6G 7H 8I 9J 10
K 11L 12M 13N 14O 15P 16Q 17R 18S 19T 20
U 21V 22W 23X 24Y 25Z 26
अक्षरों का क्रमांक

Note- ‘EJOTY’ अंग्रेजी वर्णमाला के अक्षरों का क्रमांक याद करने की Trick है।

EJOTY
510152025

E वर्णमाला में 5वें स्थान, J वर्णमाला में 10वें स्थान, O 15वें स्थान, T 20वें स्थान, Y वर्णमाला में 25वें स्थान पर आता है। इन्हे याद रखने पर आप इनके आगे-पीछे वर्णमाला को पढ़कर अक्षर का क्रमांक ज्ञात कर सकते है।

इन अक्षरों का क्रम याद करने से सवाल हल करते समय आप alphabet series logic को बहुत जल्द ही पहचान लेंगे।

Alphabet series questions के प्रकार, tricks

1. जोड़कर अथवा घटाकर अगला अक्षर प्राप्त करना: ऐसे प्रश्नों में कुछ अक्षर क्रम में दिए जाते है। जिनमें अगला अंक जोड़कर या घटाकर प्राप्त किया जाता है। Example-

Question: A, F, K, P, U, ?

उत्तर (Answer): Z
इस सवाल के अक्षरों का क्रम ध्यान दे तो-

  • A= 1
  • F= 6
  • K= 11
  • P= 16
  • U= 21

Concept देखने पर पता चलता है कि अगला अक्षर पिछले अंक में 5 जोड़ने पर प्राप्त हो रहा है। अतः U 21 में 5 जोड़ने पर Z 26 प्राप्त होगा। अतः उत्तर Z होगा।

इसी प्रकार घटाने के प्रश्न भी हल कर सकते है जिसमें अगला अंक घटाने पर प्राप्त होता है।

2. अंग्रेजी के स्वर का क्रम: अंग्रेजी में A,E,I,O,U कुल 5 स्वर होते है। इन स्वर से संबंधित logic (concept) पर भी सवाल परीक्षा में पूछे जाते है। Example-

Question: E, I, O, U, ?

उत्तर (Answer): A
प्रश्न को देखने पर समझ आता है कि सभी अक्षर स्वर है अतः आने वाला अगला अक्षर भी स्वर होगा। अतः उत्तर A होगा।

3. विपरीत अक्षर का क्रम: अंग्रेजी वर्णमाला में A सबसे शुरू से पहले नंबर पर तथा Z सबसे अंत से पहले नंबर पर आता है। इसी कारण ये दोनो एक-दूसरे के विपरीत अक्षर हुए। इसी प्रकार B का विपरीत अंक Y हुआ क्योंकि B शुरू से तथा Y अंत से दूसरे नंबर पर आता है। अन्य विपरीत अंक-

अक्षरABCDEFGHIJKLM
विपरीत अक्षर NOPQRSTUVWXYZ
अंग्रेजी वर्णमाला के विपरीत अक्षर

ये एक-दूसरे के विपरीत अंक है तथा परीक्षा में सवाल हल करने से पहले यह विपरीत अंक concept भी ध्यान रखे। Example-

Question: HS, MN, AZ, CX, I?

उत्तर (Answer): R
हम देख सकते है H का विपरीत S होता है, M का विपरीत N होता है इसी प्रकार देखने पर अंतिम अक्षर I का विपरीत R होगा अतः उत्तर R होगा।

4. कई सीरीज का एक प्रश्न में होना: कुछ सवालों में पहले अक्षर का तीसरे या चौथे अक्षर तथा इसी क्रम में सम्बंध होता है। इन प्रश्न में 2 या 3 श्रृंखला एक साथ चलती है जिनमें पहले अक्षर का संबंध तीसरे या चौथे अक्षर तथा तीसरे या चौथे का पांचवें व छठे अक्षर से संबंध इसी क्रम में होता है। Example-

Question: ANC, BOD, CPE, DQF, ERG, ?

उत्तर (Answer): FSH
इस प्रश्न में पहले अक्षर A का सम्बंध चौथे अक्षर B से है जहां वर्णमाला क्रम से चल रही है। इसी प्रकार दूसरे अक्षर N की वर्णमाला सीरीज पांचवे अक्षर O के साथ चल रही है, C की वर्णमाला सीरीज छठे अक्षर D के साथ चल रही है। अतः अगले अक्षर या उत्तर FSH है।

5. बाएं (Left) से ज्ञात होने पर दाएं (Right) से क्रम: इस प्रकार के सवाल को हम example की सहायता से समझते है। Example-

Question: M वर्णमाला में बाएं ओर से 13वें स्थान पर है तो दाएं से कौन से स्थान पर होगा?

उत्तर (Answer): दाएं से 14 वें स्थान पर होगा।
अंग्रेजी वर्णमाला में कुल 26 alphabet होते है।

हम Formula या Trick का इस्तेमाल करें तो-

  • Right से अक्षर= Total – Left + 1
  • Right से अक्षर= T – L + 1

इस प्रकार, Right से अक्षर= 26-13+1= 14 अतः M दाएं (Right) से 14 वें स्थान पर होगा।

Question: मोहन 20 लोगों की क्षैतिज पंक्ति में बाएं से 11 वें स्थान पर है तो वह दाँए से कौन से स्थान पर होगा?

उत्तर (Answer): 10 वें स्थान पर

फार्मूला या trick इस्तेमाल करने पर-

Right से अक्षर= T-L+1
Right से अक्षर= 20-11+1
Right से अक्षर=10 वें स्थान पर

6. दाएं (Right) से ज्ञात होने पर बाएं से क्रम: इस प्रकार के प्रश्न को नीचे दिए फार्मूला से आसानी हल कर सकते है।

Formula या Trick-

  • Left से अक्षर= Total – Right + 1
  • Left से अक्षर = T – R + 1

Question: यदि D वर्णमाला में दाएं से 23 वें स्थान पर है तो बाएं के कौन से स्थान पर होगा?

उत्तर (Answer): 4
Left से अक्षर= Total – right + 1
Left से अक्षर= 26 – 23 + 1
Left से अक्षर= 4 वें स्थान पर बाएं से

Question: विनोद 35 लोगों की क्षैतिज श्रृंखला में दाएं से 26 वें स्थान पर है तो वह बाएं ओर से किस स्थान पर होगा?

उत्तर (Answer): 10वें स्थान
Left से अक्षर= Total – Right + 1
Left से अक्षर= 35 – 26 + 1
Left से अक्षर= 10वें स्थान पर

यह भी जाने-

7. श्रृंखला में कुल लोगों या अक्षरों की संख्या: जब किसी श्रृंखला किसी व्यक्ति का दाएं तथा बाएं से क्रम पता हो तो श्रृंखला में कुल व्यक्ति की संख्या निम्न trick की सहायता आप उत्तर ज्ञात सकते है।

Formula (Trick): कुल व्यक्तियों की संख्या = Left + Right – 1

Question: अक्षय कुमार एक क्षैतिज पंक्ति में बाएं से 3rd स्थान तथा दाएं से 3rd स्थान पर है। तो पंक्ति में कुल लोगो की संख्या बताएं

उत्तर (Answer): 5
कुल व्यक्तियों की संख्या = L + R – 1
कुल व्यक्तियों की संख्या = 3 + 3 – 1
कुल व्यक्तियों की संख्या = 5

Alphabet series example

8. अंग्रेजी वर्णमाला में बाएं से बाएं या दाएं जाने पर स्थान: यदि हम इन सवालों को परीक्षा में वर्णमाला लिखकर जोड़ने या घटाने लगेंगे तो बहुत समय लगता है। इसी कारण हमें कुछ ट्रिक का इस्तेमाल करना चाहिए जो निम्न प्रकार हैं-

अंग्रेजी वर्णमाला में बाएं से बाएं या दाएं जाने पर Trick:

  • अंग्रेजी वर्णमाला में बाएं से बाएं जाने पर (L-L)= घटाना
  • अंग्रेजी वर्णमाला में बाएं से दाएं जाने पर (L+R)= जोड़ना

Question: अंग्रेजी वर्णमाला के बाएं से 7वें अक्षर के बाएं 2nd अक्षर कौन सा होगा?

उत्तर (Answer): E
Trick= बाएं से बाएं मतलब घटाना
L-L = 7-2= 5 वां अक्षर = E
अतः उत्तर E होगा।

Question: अंग्रेजी वर्णमाला के बाएं से 11वें अक्षर के दाएं 5 वां अक्षर कौन सा होगा?

उत्तर (Answer): P

L+R = 11+5= 16 वां अक्षर = P
अतः उत्तर P होगा।

9. अंग्रेजी वर्णमाला में दाएं से दाएं या बाएं जाने पर स्थान:

  • अंग्रेजी वर्णमाला में दाएं से दाएं जाने पर (R-R)- घटाना (subtraction)
  • अंग्रेजी वर्णमाला में दाएं से बाएं जाने पर (R+L)- जोड़ना (Addition)

Question: अंग्रेजी वर्णमाला के दाएं से 21वें अक्षर के दाएं 5 वां अक्षर कौन सा होगा?

उत्तर (Answer): P
दाएं से दाएं = घटाना
R-R= 21-5= 16 वें अक्षर = P उत्तर

Question: अंग्रेजी वर्णमाला के दाएं से 15वें अक्षर के बाएं 7 वें अक्षर कौन सा होगा?

उत्तर (Answer): V
दाएं से बाएं = जोड़ना
R+ L = 15+7= 22 वां अक्षर = V उत्तर है।

इन सभी Concepts तथा tricks को जानकर आप Alphabet series questions को आसानी से हल कर सकते है। Reasoning Practice करने से और बेहतरीन होती है। इसलिए आपको हमारे website पर दिए questions quiz को जरूर पढ़ना चाहिए। इसके साथ-साथ reasoning book की सहायता से भी रीजनिंग और बेहतर कर सकते है।

Most Important Reasoning Concepts-

Categories


Share with friends

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top