Blood Relation Questions, Answer Tricks, Chart, Types, Reasoning Practice Question in hindi

Share with friends

Blood relation reasoning का ऐसा chapter है जिससे प्रतियोगी परीक्षाओं में सवाल जरूर आता है। Railway, SSC, Bank जैसे परीक्षा में रक्त संबंध रीजनिंग से 4-5 सवाल भी पूछे गए है। Blood relation verbal reasoning के अंतर्गत आता है।

इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि blood relation किसे कहते है, meaning, concept, questions के प्रकार, tricks तथा कई सारे blood relation questions in hindi में हल करेंगे। इन blood relation practice questions की सहायता से इस concept को बेहतरीन तरीके से समझ लेंगे।

Blood Relation meaning in hindi

Blood relation का शाब्दिक अर्थ रक्त संबंध होता है। दो मनुष्यों के बीच जन्म से या शादी के पश्चात बनने वाले संबंध को रक्त संबंध (Blood relation) कहते है।

Example- व्यक्ति का माता, पिता, भाई, बहन, दादा-दादी, नाना-नानी आदि से संबंध जन्मजात संबंध के अंतर्गत आता है। इसके अलावा ससुर, सास, जीजा आदि संबंध शादी के बाद स्थापित होते है।

Question- A, B का भाई है तथा C, B का भाई है। तो A और C में क्या संबंध है?
Answer- A व C भी भाई होंगे।

Reasoning के blood relation questions में दो या दो से अधिक लोगों के संबंध जटिल भाषा में दिए जाते है। इन संबंधों को समझकर उनके बीच सीधा संबंध ज्ञात कर पूछे प्रश्न का उत्तर देना होता है।

परीक्षक (Examiner) चाहता है कि विद्यार्थी प्रश्न की जटिल भाषा को समझकर उत्तर दे। इन प्रश्नों को शीघ्रतापूर्वक, सही हल करने से विद्यार्थी के मस्तिष्क के कार्य करने की क्षमता का पता चलता है।

Blood relation questions कैसे हल करें | How to solve blood relation questions

Blood relation questions को हल करने के लिए step by step वाक्यों का पालन करें।

Step 1: प्रश्न में दिए गए प्रत्येक वाक्य को क्रमानुसार पढ़ना चाहिए।

Step 2: दिए गए वाक्यों से अधिक से अधिक जानकारी का पता लगाने का प्रयास करना चाहिए।

Step 3: प्रश्नों को हमेशा आरेख (graph) की सहायता से हल करना चाहिए।

Step 4: आरेख में एक पीढ़ी के लोगों को क्षैतिज रेखा (Horizontal line) से दर्शाना चाहिए।

Step 5: आरेख में पीढ़ी का अंतर होने पर ऊर्ध्वाधर रेखा (vertical line) से दर्शाना चाहिए।

Step 6: परीक्षा में स्त्रीलिंग को (-) चिन्ह तथा पुरुष को (+) चिन्ह द्वारा प्रदर्शित किया जाता है।

Step 7: Blood relation questions को हल करते समय केवल नाम पढ़कर लिंग (gender) का अनुमान नहीं लगाना चाहिए।

Step 8: कुछ नाम ऐसे होते है जिनका प्रयोग पुरुष तथा स्त्री दोनों के लिए किया जा सकता है। उदाहरण- संजू, मनप्रीत, सुमन आदि।

Step 9: अतः ग्राफ की सहायता से क्रमानुसार वाक्यों को पढ़ते हुए family blood relation chart बना कर प्रश्नों को हल करना चाहिए।

Confusing sentence:

  • मेरी माता के एकमात्र पुत्र का अर्थ है- मैं (स्वयं)
  • वंशिका के पति के सास-ससुर की एकमात्र पुत्री का अर्थ है- वंशिका (स्वयं)
  • A, B से किस प्रकार संबंधित है इसका अर्थ है= A, B को क्या कहकर बुलाएगा।
  • A का B से क्या संबंध है इसका अर्थ है= B क्या कहकर बुलाएगा A को।

कथन- A और B का पुत्र X है।
इस कथन से हम यह कह सकते है कि X पुरुष लिंग का है। लेकिन A व B में कौन पुरुष है अथवा कौन स्त्री इसका पता नही लगाया जा सकता है।

Blood relation chart | परिवार रक्त संबंध चार्ट

Blood relation questions को सफलतापूर्वक हल करने के लिए हमें रिश्तेदारों से संबंध को अच्छी तरह समझ लेना चाहिए।

चित्र में दिए family tree, blood relation chart से रक्त संबंध को बेहतरीन ढंग से समझें-

blood relation chart
Blood relation chart

चित्र में दिए गए chart से blood relation को समझने से पता चलता है कि-

  • Q,P तथा R,S तथा C,X पति-पत्नी है। इन सभी के बीच में Arrow का निशान है जो बताता है कि यह पति-पत्नी है।
  • m,n भाई-बहन है, क्योंकि यह एक-दूसरे से जुड़े है।
  • m,n के माता-पिता C, X है। m,n दोनों C,X से निचले क्रम में जुड़े है अतः यह C,X की संतान है।
  • Y, X का भाई है तथा Z, X की बहन है।
  • A, C का भाई है तथा B, C की बहन है।
  • X के माता-पिता S,R है।
  • C के माता-पिता P, Q है।

विद्यार्थियों को रिश्ते के प्रकार तथा रिश्ते के मूल नाम को क्या कहा जाता है इसका अनुमान नहीं होता है। इस कारण उनके blood relation के सवाल गलत हो जाते है। नीचे दिए गए blood relation chart से रिश्ते के प्रकार तथा रिश्ते के सम्बन्ध के लिए उपर्युक्त नाम पता चलता है। जिनसे blood relation questions को हल करने में आसानी होती है-

Blood Relation Chart

रिश्ते का प्रकार
(Type of Relation)
रिश्ते का नाम (शब्द)
(word for Relation)
मामामाता के भाई को मामा कहते है।
मामीमाता के भाई की पत्नी को मामी कहते है।
मौसीमाता की बहन को मौसी कहते है।
मौसामाता की बहन के पति को मौसा कहते है।
चाचापिता के भाई को चाचा कहते है।
चाचीपिता के भाई की पत्नी को चाची कहते है।
बुआपिता की बहन को बुआ कहते है।
फूफापिता की बहन के पति को फूफा कहते है।
ससुरपत्नी, पति के पिता को ससुर कहती है।
पति, पत्नी के पिता को ससुर कहता है।
सासपत्नी, पति की मां को सास कहती है।
पति, पत्नी की माँ को सास कहता है।
सालीपत्नी की बहन को साली कहते है।
सालापत्नी के भाई को साला कहते है।
भाभीभाई की पत्नी को भाभी कहते है।
ननंदपति की बहन को ननंद कहते है।
देवरपति के छोटे भाई को देवर कहते है।
नानामाता के पिता को नाना कहते है।
नानीमाता के मां को नानी कहते है।
दादापिता के पिता को दादा कहते है।
दादीपिता की माता को दादी कहते है।
बहूपुत्र की पत्नी को बहू कहते है।
दामादबेटी के पति को दामाद कहते है।
बहनोईछोटी बहन के पति को बहनोई कहते है।
पोताबेटा या बेटी के पुत्र को पोता कहते है
पोतीबेटा या बेटी की पुत्री को पोती कहते है।
परपोतापोते या पोती के पुत्र को परपोता कहते है।
परपोतीपोते या पोती की पुत्री को परपोती कहते है।
भांजाबहन के पुत्र को भांजा कहते है।
भांजीबहन की पुत्री को भांजी कहते है।
भतीजाभाई के पुत्र को भतीजा कहते है।
भतीजीभाई की पुत्री को भतीजी कहते है।
Blood relation chart

Blood relation के प्रकार

Blood relation questions के आधार पर ये मुख्य रूप से 3 प्रकार के होता है।

  • Family chart or Puzzle type questions
  • Coding type questions
  • Indicating type questions

Family chart या Puzzle type

Family chart Blood relation questions में परिवार के कई लोगों का संबंध घुमा-फिराकर जटिल भाषा में बताया जाता है। फिर प्रश्न में कोई दो लोगों के मध्य संबंध को पूछा जाता है। नीचे blood relation questions in hindi भाषा में बेहतरीन ढंग से समझाया गया है। उदाहरण (Example):

Question 1: H, I की बहन है। B, H की माँ है। J, R की पुत्री है। I, J की बहन है। R, H से किस प्रकार संबंधित है? SSC CHSL Tier-I, 09/03/2023 (Shift-2)

(a) मामा
(b) दामाद
(c) पिता
(d) दादा

उत्तर (Answer): option (c) पिता

blood relation questions in hindi

परीक्षा में इसी प्रकार ग्राफ को बनाना चाहिए क्यूंकि उस समय हमारे पास ज्यादा समय नहीं होता है। चित्र में हर एक वाक्य को क्रमानुसार दर्शाया गया है। स्त्री को (-) चिन्ह तथा पुरुष को (+) द्वारा प्रदर्शित करना चाहिए।

प्रथम वाक्य से- H, I की बहन है अतः H स्त्री है इसलिए इस पर (-) चिन्ह लगाया गया है।
दूसरे वाक्य से- B, H की मां है अतः B स्त्री है और H की मां है जो चित्र में vertical line से दर्शाया गया है।
तीसरे वाक्य से- J, R की पुत्री है अतः J स्त्री है और R की पुत्री है।
चौथे वाक्य में- I, J की बहन है अतः I स्त्री है।
प्रश्न में पूछा है R, H से किस प्रकार संबंधित है= H, R को क्या कहकर बुलाएगा

इस प्रकार संयुक्त आरेख बनाने से पता चलता है कि H, R को पिता कहकर बुलाएगा। अतः R, H का पिता है। Option (c) सही उत्तर है।

पूछे गए सवाल blood relation previous year question in hindi भाषा में दिए गए है। प्रश्नों के आगे उनका पूछे जाने की तिथि भी लिखी गयी है।

Question 2: मनीषा की बहन साक्षी, शुभम की पत्नी है। शुभम दर्शन का भाई है। मनीषा के बेटे आकाश की एक बहन रेखा है. जो दर्शन की बेटी है। रेखा के पिता दर्शन की माँ सलोनी है। सलोनी का साक्षी से क्या संबंध है? (CHSL Tier-I, 16/03/2023 Shift-4)

(a) पुत्रवधू
(b) बहन
(c) सास
(d) बेटी

उत्तर (Answer): option (c) सास

प्रश्न में पूछा है कि सलोनी का साक्षी से क्या संबंध है? इसका अर्थ है= साक्षी क्या कहकर बुलाएगी सलोनी को।

blood relation question

आरेख से पता चलता कई शुभम और दर्शन दोनों भाई है। शुभम और दर्शन की माँ सलोनी है। साक्षी शुभम की पत्नी है। इसलिए सलोनी साक्षी की सास होती है। अतः उत्तर option (c) सास है।

Join us now-

Question 3: भानू, चिराग की बहन है। आर्यन, भानू के पिता हैं। चिराग, दीवान का भाई है। दीवान, ईशा के पति हैं। ईशा आर्यन से किस प्रकार संबंधित है? (SSC CHSL Tier-I, 17/03/2023 Shift-4)

(a) बेटी
(b) बहन
(c) भांजी
(d) पुत्रवधू ans

उत्तर: option (d) पुत्रवधू

blood relation practice question

भानू, चिराग की बहन है और आर्यन, भानू के पिता हैं। चिराग, दीवान का भाई है। दीवान, ईशा के पति हैं। आरेख बनाने पर हम देख सकते है कि दीवान आर्यन का पुत्र है। ईशा दीवान की पत्नी है। इसका अर्थ यह है कि ईशा आर्यन की पुत्रवधू होती है। अतः option (d) पुत्रवधू सही उत्तर है।

Coded Blood Relation type

इस प्रकार के Blood relation questions में संबंधों को कुछ छोटे कोड द्वारा दर्शाया जाता है। इस कोड के पश्चात एक अलग वाक्य कोड में दिया जाता है जिसमें दो लोगों के बीच संबंध को पूछा जाता है, इस प्रकार के प्रश्न को coded blood relation questions कहते है।

Blood relation practice question सहायता से इस Topic पर मजबूत पकड़ बना सकते है। ये questions आगे बताये गए है। उदाहरण-

Question:
Z @ A का अर्थ है “Z, A का पुत्र है।
Z * A का अर्थ है “Z, A का भाई है।
Z x A का अर्थ है “Z, A के पिता है।
Z # A का अर्थ है “Z, A की बहन है।
Z $ A का अर्थ है “Z, A की पुत्री है”।
Z = A का अर्थ है “Z, A की माता है।

निम्नलिखित व्यंजक में A का Y से क्या संबंध है?

A * S = J @ M x Y

(a) A, Y का भाई है।
(b) A, Y की माता का भाई है।
c) A, Y का (चचेरा/ममेरा/फुफेरा) भाई या बहन है।
(d) A, Y के पिता है।

उत्तर: option (b) A, Y की माता का भाई है।

blood relation questions

प्रश्न में दिए गए सभी कोड को समझने के पश्चात उसे दिए वाक्य में लगाने पर चित्र में दिया संबंध सामने आता है। इस संबंध में हमें A का Y से संबंध बताना है तो स्पष्ट रूप से Y की माता का भाई है। अतः option (b) उत्तर है।

Question 2:
A @ B का अर्थ है A, B का पति है।
A & B का अर्थ है A, B की माता है।
A # B का अर्थ है A, B की पुत्री है।
L @ M & K @ J # P है, तो J का L से क्या संबंध है?

(a) दामाद
(b) माता
(c) पुत्र
(d) पुत्रवधू

उत्तर- option (d) पुत्रवधू

blood relation reasoning questions

प्रश्न के सभी कोड समझने के बाद L, M, K, J में संबंध दर्शाने पर आरेख प्राप्त होता है। इस आरेख में J का L से पुत्र वधू का संबंध का पता चलता है। अतः option (d) पुत्रवधू सही उत्तर है।

यह भी जानें –

Important Reasoning Topicsजरुरी रीजनिंग टॉपिक
Water Image (जल प्रतिबिंब)Figure Counting (आकृति गिनना)
Alphabet series (अक्षर श्रृंखला)Dice (पासा)
Mirror Image (दर्पण प्रतिबिंब)Venn Diagram (वेन आरेख)

Indication Type Questions

इस प्रकार के blood relation questions में कोई पुरुष अथवा स्त्री किसी अन्य व्यक्ति की ओर इशारा करते हुए जटिल भाषा में संबंध को बताती है। इसके बाद कोई दो लोगों में संबंध को प्रश्न के रूप में पूछा जाता है। उदाहरण-

Question: रजनीश की ओर इशारा करते हुए सरिता कहती है- इनके इकलौते पुत्र के दादा मेरे ससुर है। रजनीश का सरिता से क्या संबंध है?

(a) चाचा
(b) पति
(c) देवर
(d) option b या c

उत्तर: Option (d) b या c

blood relation

प्रश्न में सरिता कहती है रजनीश के इकलौते पुत्र के दादा मेरे ससुर है। अतः सरिता रजनीश के पिता की बहू है। लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि सारिता रजनीश की पत्नी है या उसके भाई की। इस कारण रजनीश सरिता का देवर या पति हो सकता है। अतः option (d) सही उत्तर है।

Question: एक महिला की ओर इशारा करते हुए बलराम कहता है कि वह मेरे पुत्र के एकमात्र भाई की पत्नी है। महिला बलराम से किस प्रकार संबंधित है?

(a) साली
(b) बहू
(c) पुत्री
(d) पत्नी

उत्तर: option (b) बहू

blood relation

महिला बलराम के पुत्र की पत्नी है। अतः यह महिला बलराम की बहु है। option (b) सही उत्तर है।

Question: एक औरत ने एक आदमी की ओर इशारा करते हुए कहती है, इसके दादा के इकलौते पुत्र की इकलौती पुत्री हू, तो वह औरत, आदमी से किस प्रकार संबंधित है?

(a) मां
(b) बहन
(c) मौसी
(d) चाची

उत्तर: option (b) बहन

blood relation question

चित्र के अनुसार, आदमी के दादा के इकलौते पुत्र यानि आदमी के पिता की इकलौती पुत्री आदमी की बहन लगेगी। अतः option (b) सही उत्तर है।

इस प्रकार Blood relation questions in hindi को हल करने के सभी तरीके को बताया गया है। Blood relation questions को practice करना बहुत जरुरी होता है। Practice करने के लिए आप हमारे वेबसाइट पर दिए questions, quiz को लगाए इसके आलावा reasoning की book भी खरीद सकते है-


Share with friends

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top